Small Kid Lavani Dance Video: सोशल मीडिया पर हर दिन हजारों वीडियो वायरल होते हैं लेकिन डांस वीडियो की बात ही कुछ और होती है। चाहे छोटे बच्चे हों या बुजुर्ग, हर कोई आजकल कैमरे के सामने थिरकता नजर आता है।
हाल ही में एक ऐसा डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा सा बच्चा ‘मदनमंजिरी’ गाने पर लाजवाब डांस करता दिख रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग सिर्फ तारीफें ही नहीं कर रहे, बल्कि इसे अब तक का सुपरहिट लावणी परफॉर्मेंस बता रहे हैं।
क्या खास है इस वीडियो में?
वीडियो की शुरुआत होती है बच्चे की धमाकेदार एंट्री से धोती और सदरा पहनकर वो स्टेज पर आता है और फिर शुरू होता है उसका जबरदस्त डांस। हर स्टेप लावणी स्टाइल में परफेक्ट। अदाएं ऐसी कि सबका दिल जीत ले और एक्सप्रेशन इतने प्यारे कि खुद प्रोफेशनल डांसर भी शरमा जाएं। लोग कह रहे हैं कि इस बच्चे ने लावणी की शान बढ़ा दी है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर मचा धमाल
ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @vihaan_24014 से शेयर किया गया है और इसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है! लोगों ने कमेंट्स में भर-भरकर तारीफ की –
‘इतना सुंदर डांस लड़कियां भी नहीं करतीं!’
‘गौतमी पाटील को ये वीडियो दिखाओ – असली लावणी क्या होती है!’
‘पुरुष और नृत्य अब सामान्य हो रहा है, ये देखकर गर्व होता है।’
‘छोटे बच्चे में इतना टैलेंट! अद्भुत!’
क्यों है ये वीडियो खास?
आज जहां बच्चे मोबाइल गेम्स और स्क्रीन टाइम में खोए रहते हैं, वहीं ये बच्चा मराठी सांस्कृतिक गीत पर नाचकर एक मिसाल बना रहा है। उसका आत्मविश्वास, डांस का फिनिशिंग और भाव सब कुछ देखकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए हैं।