फर्स्ट फ्लाइट के वार्षिकोत्सव किलकारी में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियां

फर्स्ट फ्लाइट स्कूल के वार्षिक समारोह किलकारी का भव्य आयोजन रविवार शाम GSMIR कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया। दिल तो बच्चा है थीम पर आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में नर्सरी से लेकर केजी सेकंड के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। प्रिंसिपल सारिका दंड ने बताया कि बच्चे पिछले कई दिनों से इस प्रस्तुति की तैयारी कर रहे थे।

बच्चों ने जल संरक्षण पर भी नाटक प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि उन्हें अपने बचपन की यादों में भी लौटा दिया। इस कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित अतिथि भी शामिल हुए, जिन्होंने विद्यार्थियों के उत्साह और रचनात्मकता की भूरि-भूरि प्रशंसा की।