Video: लता मंगेशकर के गाने पर छोटी बच्ची ने लगाए जबरदस्त ठुमके, लटके-झटके देख फटी रह गई लोगों की आंखें

Girl Dancing On Lata Mangeshkar Songs: आजकल सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है। कई वीडियो बिना मतलब के होते हैं, जिनसे न तो कुछ सीखने को मिलता है और न ही कोई मजा आता है। लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो दिल को छू जाते हैं।

हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सबका दिल जीत रहा है। ये वीडियो है एक प्यारी सी बच्ची का, जो बॉलीवुड के पुराने गाने ‘हंसता हुआ नूरानी चेहरा’ पर कमाल का डांस करती नजर आ रही है।

क्या है इस वायरल वीडियो में?
वीडियो में एक नन्ही बच्ची खूबसूरत एक्सप्रेशन्स और जबरदस्त स्टेप्स के साथ डांस करती दिख रही है। उसकी मासूमियत और टैलेंट ने हर किसी को हैरान कर दिया है। बच्ची के चेहरे के भाव (एक्सप्रेशन्स) और स्टेप्स इतने प्यारे हैं कि एक बार देखने के बाद बार-बार देखने का मन करता है।

वीडियो कहां से आया है?
इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @barkat.arora पर शेयर किया गया है। इसे अब तक 8 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं 3 लाख से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं हजारों लोग इस पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ही लड़की कया नाचती है!’ दूसरे ने कहा, ‘एक्सप्रेशन्स और डान्स कमाल है!’ किसी ने लिखा, ‘इतना टैलेंट देखकर दिल खुश हो गया।