Little Girl Dance On Nimbooda Song: आजकल सोशल मीडिया पर छोटे बच्चों की एक्टिविटी भी लोगों का खूब ध्यान खींच रही है। बड़े-बुजुर्ग ही नहीं, अब बच्चे भी अपने टैलेंट से लाखों लोगों का दिल जीत रहे हैं। ऐसा ही एक प्यारा वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी बच्ची अपने डांस से सबका मन मोह रही है।
निंबूड़ा गाने पर बच्ची का जबरदस्त डांस
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी सी बच्ची अपने घर में ‘निंबूड़ा निंबूड़ा’ गाने पर शानदार डांस करती नजर आ रही है। उसके डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स इतने जबरदस्त हैं कि देखने वाले देखते ही रह जाते हैं।
View this post on Instagram
पीछे से कुत्ता कर रहा था डिस्टर्ब
सबसे मजेदार बात ये है कि डांस करते वक्त बच्ची के पीछे उसका पालतू कुत्ता उसे परेशान करने की कोशिश करता है। लेकिन बच्ची बिल्कुल भी डिस्टर्ब नहीं होती और पूरे आत्मविश्वास के साथ डांस करती रहती है। ये सीन देख सोशल मीडिया यूजर्स को बच्ची की डेडिकेशन से बहुत प्रेरणा मिल रही है।
लाखों व्यूज और ढेर सारा प्यार
यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट @swarnika_thakur2222 पर शेयर किया गया है। अब तक इसे लाखों व्यूज़ और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोग बच्ची की तारीफ करते नहीं थक रहे। एक यूजर ने लिखा, ‘जबरदस्त डांस’, तो किसी ने कहा, ‘कितनी प्यारी है ये!’