Auto Driver Slaps Girl: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक छोटे से वीडियो ने लाखों लोगों की भावनाएं झकझोर दी हैं। वीडियो में एक छोटी सी बच्ची गुलाब के फूल बेचने की कोशिश करती है, लेकिन बदले में उसे मिलता है सिर्फ जोरदार थप्पड़ और आंखों में आंसू। ये दिल तोड़ देने वाला वीडियो कोटा (राजस्थान) का है, जहां सिग्नल पर फूल बेचने वाली मासूम को एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने थप्पड़ मार दिया सिर्फ इसलिए कि वो अपने फूल बेचने के लिए ऑटो के पीछे भाग रही थी।
क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची रोड डिवाइडर के पास बैठी रो रही है, हाथों में गुलाब के फूल हैं। तभी एक युवक बाईक रोकता है, बच्ची के पास जाता है और पूछता है कि क्या हुआ। बच्ची कुछ नहीं कहती, बस आंसू बहाती रहती है। बाद में उस युवक ने बताया कि बच्ची एक ऑटो रिक्शा के पीछे दौड़ रही थी, जिसमें कोई यात्री बैठा था उसे गुलाब बेचना चाहती थी। तभी ऑटो वाले ने उसे थप्पड़ जड़ दिया।
View this post on Instagram
उस युवक ने बच्ची को तसल्ली देने की कोशिश की, उससे फूल खरीदना भी चाहा, लेकिन बच्ची ने पैसे लेने से मना कर दिया। उसकी आंखों में सिर्फ दुख और अपमान था भूख नहीं।
कौन है इस वीडियो का हीरो?
इस वीडियो को @ride_with_shikhar नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। शिखर नाम के इस युवक ने कैप्शन में लिखा, ‘पैसे नहीं मिले इसलिए वो नहीं रोई… दुनिया ने उसे तोड़ दिया इसलिए वो रो रही थी।’ दूसरे यूजर ने कहा,’ ‘मैं रुका, सुना और समझाने की कोशिश की। उसने स्वाभिमान से नहीं, दर्द से पैसे लेने से इनकार कर दिया। आइए अच्छे इंसान बनें। कोई तो रहे जो अब भी इंसानियत पर विश्वास करे।’