मालवा उत्सव में चमकी नन्हीं ओडिसी नृत्यांगना तारा, मंत्री विजयवर्गीय ने की खुलकर सराहना

लालबाग के ऐतिहासिक प्रांगण में जब मालवा उत्सव का रंग जम रहा था, तभी मंच पर उतरीं नन्हीं ओडिसी नृत्यांगना तारा प्रताप गर्वा, और उनके भावपूर्ण अभिनय व नृत्य ने हर किसी को मंत्रमुग्ध कर दिया। भीड़ में बैठे नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी तारा की कला से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने प्रस्तुति के तुरंत बाद तारा को मंच पर बुलाकर उसकी भरपूर सराहना की और उसका मनोबल बढ़ाया।

नटराज प्रतियोगिता से हुई सम्मानित
तारा प्रताप गर्वा, जो कि छंदक कला अकादमी, इंदौर की छात्रा हैं, हाल ही में नागपुर में आयोजित प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय भारत नटराज प्रतियोगिता में चेयरमैन अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं। उनकी नृत्यकला में परिपक्वता और समर्पण साफ झलकता है, जो उनकी उम्र से कहीं आगे की प्रतीत होती है। यही नहीं, तारा की अकादमी—छंदक कला अकादमी—को कुछ ही समय पूर्व उज्जैन के कालिदास सभागृह में आयोजित “किंकीणी कीर्तन” राष्ट्रीय नृत्योत्सव 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था, जिसने इंदौर की कला संस्कृति को एक नई ऊँचाई दी है। मालवा की मिट्टी में जन्मी यह बाल कलाकार जिस तरह मंच पर संजीवनी सी ऊर्जा भरती है, उससे यही उम्मीद की जा रही है कि तारा आने वाले वर्षों में भारतीय शास्त्रीय नृत्य की दुनिया में एक बड़ा नाम बनकर उभरेगी