कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा मोदी के नारे ‘एक है तो सेफ है’ का मजाक उड़ाने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवार कर दिया है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि छोटे पोपट ने कांग्रेस को चौपट कर दिया है. इसके साथ ही उन्होने राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर लगाए गए आरोपों का खंड़न करते हुए राहुल गांधी को आड़े हाथ ले लिया। बीजेपी ने कहा कि तिजोरी पर सेंध मारने का काम राहुल के पापा, दादा, मम्मी ने किया है. देश को लूटा है तो उनको वही सेफ नजर आएगा. इसके साथ ही बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि “एक हैं तो सेफ हैं” का मतलब है कि कैसे देश को घुसपैठियों से सुरक्षित रखा जाए, बता देंकि महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिए गए चुनावी नारें “एक हैं तो सेफ है” का मजाक उड़ाने पर अब बीजेपी हमलावर हो गई है। इसके साथ ही बीजेपी ने राहुल गांधी को ही पार्टी को नीचे ले जाने वाला कारण बताया ।
विनोद तावड़े ने भी कंसा राहुल पर तंज
बीजेपी के महासचिव विनोद तावड़े ने भी राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए उन्हें फेंक तक कह डाला। इस दौरान बीजेपी की ओर से एक नया स्लोगन ‘एक है तो सेफ है राहुल गांधी फेक है’ कह कर भी राहुल गांधी का तंज कंसा गया। इसके बाद वहीं, अडानी के मुद्दे पर बीजेपी ने कहा कि उनकी ग्रोथ कैसे हुई वो भी बता देते हैं, जब चिमन भाई पटेल मंत्री थे तो वहां से अडानी की ग्रोथ शुरू हुई. तब से लेकर आज तक राहुल गांधी और कांग्रेस शासित राज्य सरकारों ने अडानी को व्यापार दिया. जहां तक धारावी प्रोजेक्ट के टेंडर की बात है तो वो प्रोजेक्ट महाविकास अघाड़ी की सरकार में आया था. अडानी को यह काम केवल विकास करने के लिए दिया गया है।
राहुल ने उड़ाया था मोदी का मजाक
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राहुल गांधी ने मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के एक हैं तो सेफ हैं के नारे का मजाक उड़ाया. वो प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ‘सेफ’ तिजोरी लेकर पहुंचे थे. इसके बाद राहुल गांधी ने धारावी पुनर्विकास परियोजना अदाणी समूह को दिए जाने और नारे के बीच संबंध होने का दावा करते हुए राहुल गांधी ने सेफ से दो पोस्टर निकाले. उनमें से एक में उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर थी और उस पर लिखा था ‘एक हैं तो सेफ हैं.’ जबकि दूसरे पोस्टर में परियोजना का नक्शा दिखाया गया था. वहीं राहुल गांधी ने महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव को अरबपतियों और गरीबों के बीच का मुकाबला बताया है. राहुल ने कहा कि महा विकास आघाडी सरकार किसानों, वंचितों एवं बेरोजगारों को प्राथमिकता देगी. उन्होंने दावा किया कि एक हैं तो सेफ हैं का नारा मुख्य रूप से अडानी को धारावी प्रोजेक्ट के जरिए से एक लाख करोड़ रुपए की जमीन हासिल करने में मदद करता है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के लिए महाराष्ट्र के लोगों से समर्थन मांगा।