Jabalpur में लिटिल वल्र्ड लर्निंग सेन्टर का शुभारंभ

पहला सत्र 3 अप्रैल 2023 से प्रारंभ

Jabalpur। सी.बी.एस.ई. के राष्ट्रीय पाद्यक्रम के साथ लिटिल वल्र्ड स्कूल के 30 साल पूरे करने के बाद प्रबंधन ने जबलपुर में अन्तर्राष्ट्रीय पाठ्यक्रम शुरू करने की आवश्यकता महसूस की। इसी दृष्टि के साथ श्रीमती अंजली दुबे, एक सफल शिक्षाविद्‌ ने लिटिल वल्र्ड लर्निंग सेंटर की शुरूआत की है। प्रारंभिक वर्षों के कार्यक्रम के लिए कैम्ब्रिज संबंद्धता के साथ लिटिल वर्ल्ड लर्निंग सेंटर, नेपियर टाउन, जबलपुर में प्रारम्भ किया जा रहा है।

संस्कारधानी में विश्वस्तरीय शिक्षा सुविधायें प्रदान करने के डॉ. विश्वनाथ दुबे के विजन में और मिशन को पूरा करने के उद्देश्य से श्रीमती अंजली दुबे के द्वारा इसे प्रारंभ किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के आधार पर इस लर्निंग सेंटर में खेल संस्कृति को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ बाल सशक्तिकरण का कार्य भी किया जाएगा। शहर के मध्य स्थित लिटिल वल्र्ड लर्निंग सेंटर LWLC कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की 800 वर्ष की गरिमामयी विरासत से संबंद्ध है।

इसा पहला सत्र 3 अप्रैल 2023 से प्रारंभ होगा। अपने पहले शैक्षणिक सत्र की शुरूआत में प्ले ग्रूप EY-1 (अर्लीयल-1), EY-2 (अर्लीयल-2) और EY-3 (अर्जीयल-3) के साथ-साथ ग्रेड-4 को प्रारम्भ किया जा रहा है। मन, शरीर और आत्मा के विकास के उद्देश्य से इस सेंटर के अत्याधुनिक “बुनियादी ढांचे सावधानी पूर्ण तैयार किए गए खिलौनों, उपकरणों, एवं साज-सज्जा नें पहले ही बच्चों और उनके अभिभावकों को आकर्षित कर लिया है। इस लर्निंग सेंटर को श्रीमती फातिमा आगरकर की अध्यक्षता वाली प्रतिष्ठित सलाहकार ACE की अकादमिक साझेदारी के साथ प्रारंभ किया गया है।

आज इसके उद्घाटन समारोह में मुम्बई के प्रसिद्ध गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जो विभिन्‍न शैक्षिक संगठनों के प्रमुख थे। जिनमें डॉ. हॉवर्ड गी प्रिंसिपल, डीएसबी इंटरनेशनल, मुम्बई, सुश्री मीकाएला वेंचुरा, प्राथमिक प्रमुख, डीएसबी इंटरनेशनल, मुम्बई श्री भाविन शाह, सीईओ, एजुकेशन वर्ल्ड और श्री मनीष दोषी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, श्री अंकुर ठण्डन कैम्ब्रिज प्रतिनिधि द्विल्ली प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम को विधिवत आरम्भ किया गया। उद्घाटन संमारोह में बड़ी संख्या में अभिभावकों की उपस्थिति थी, जिन्होंने जबलपुर पधारे प्रतिष्ठित हस्तियों के साथ बातचीत के दौरान कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की विशेषताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

इन शैक्षिक दिग्गजों से शिक्षा सम्बन्धी उपयोगी सुझाव प्राप्त करने के लिए प्रबंधन और कर्मचारी बेहद उत्सुक थे। इस महत्वपूर्ण अवसर को चिन्हित करने के लिए नए छात्रों के साथ विशिष्ट अतिथियों द्वारा गुब्बारे छोड़े गये। सुश्री अंजली दुबे ने जबलपुर में वैश्विक शिक्षा लाने के इस मिशन में उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया। इस उद्घाटन समारोह में स्कूल की संचालिका श्रीमती अंजली दुबे, गौरा दुबे, सुमित कालिया सहित डायरेक्टर श्रीमती चित्रांगी अय्यर, श्रीमती परिधि भार्गव, श्रीमती अधलखा सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित थीं।

#Jabalpur#Jabalpur#Jabalpur#Jabalpur