लिव-इन में रह रहे कपल ने मांगी सुरक्षा,  जज बोले-पहले शादी करके आओ फिर मांगो प्रोटेक्शन

स्वतंत्र समय, ग्वालियर

ग्वालियर के हाईकोर्ट में एक अजीब मामला सामने आया है और इस पर कोर्ट ने भी स्पष्ट रूख रखा है। लिव-इन में रह रहे कपल ( रूबी और राजवीर सिंह) ने अपने परिजन से सुरक्षा की मांग के लिए आवेदन किया था। परिजनों को छोड़ प्रेमी संग रह रही रूबी को ये तो मालूम है कि वह लिव-इन रिलेशनशिप में है,
लेकिन कोर्ट ने जब उसे दो का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा तो वह चुप हो गई। हालांकि, कोर्ट ने अचरज जताते हुए कहा कि मुरैना में भी कपल लिव-इन में रह रहे हैं। क्या मेट्रो का चलन यहां भी आ गया है? कोर्ट ने कहा कि पहले दोनों शादी करें और फिर कोर्ट में प्रोटेक्शन के लिए उपस्थित हों।

ये है पूरा मामला

दरअसल, ग्राम ऐंती, रिठौराकला निवासी रूबी (21) और राजवीर सिंह (22) निवासी जौरा ने हाई कोर्ट से सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है। याचिका में पिता प्रकाश रजक से जान का खतरा बताया गया है। कोर्ट ने जब पूछा कि दोनों एक दूसरे को कैसे जानते है तो रूबी बोली कि वे एक ही स्कूल में पढ़ते थे और तभी से एक दूसरे से प्रेम करते हैं। इस पर कोर्ट ने कहा कि फिर लिव-इन में क्यों रह रहे हो, शादी करो। इस पर शासकीय अधिवक्ता रविंद्र दीक्षित ने उन्हें 14 फरवरी को शादी करने का सुझाव दिया। इस पर दोनों ने सहमति जताई। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 15 फरवरी तय कर दी।

प्रेमिका चुप हो गई, लेकिन प्रेमी ने सुनाया दो का पहाड़ा

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने रूबी से पूछा कि वह कहां तक पढ़ी हैं। उसने कहा वह 8वीं पास हैं। कोर्ट ने उससे जब 4 गुणा 4 पूछा तो उसने 8 जवाब दिया। लेकिन जब 2 का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा तो चुप हो गई। इसके बाद कोर्ट ने युवक से दो का पहाड़ा सुनाने के लिए कहा, उसने पूरा पहाड़ा सुना दिया।