भोपाल – इंदौर में करोड़ों रूपए का खेल खेलने वाले एलएनसीटी ग्रुप पर ईडी ने कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है। आस्था फाउंडेशन में 200 करोड़ के घोटाले के कारण ईडी ने मनी लॉन्डिंग का केस दर्ज किया है। इस मामले में कई गंभीर आरोप लगे है जिस पर जांच चल रही है।
आस्था फाउंडेशन सोसाइटी में 200 करोड़ के करीब घोटाले में भोपाल के एलएनसीटी ग्रुप का लगभग पूरा परिवार अब एक और बड़ी कार्रवाई में घिर गया है। ईओडब्लू ने विगत 9 सिंतबर को चौकसे परिवार के सदस्यो के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया था। इसके बाद इसी शिकायत ईडी में भी हुई थी। अब यह सेंट्रल जांच एंजेसी भी जांच में जुट गई है।
आस्था फाउंडेशन के पूर्व प्रेसीडेन्ट ने की थी शिकायत
आस्था फाउंडेशन में 200 करोड़ के घोटाले में संस्था के पूर्व प्रेसीडेन्ट अनिल संघवी की रिपोर्ट और सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई एडहॉक कमेटी की फाइनेंशियल ऑडिट रिपोर्ट के आधार पर गंभीर धाराओं में ईओडब्लू ने केस दर्ज किया था। अब इसी आधार पर ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिग एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
इनके खिलाफ होगी कार्रवाई
ईओडब्लू ने संस्था के पूर्व प्रेसीडेंट अनिल संघवी की शिकायत पर एलएनसीटी के जय नारायण चौकसे,अनुपम चौकसे, धर्मेन्द्र गुप्ता, श्वेता चौकसे ,पूनम चौकसे, पूजा चौकसे आशीष जायसवाल समेत अन्य के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में आर्थिक अपराध की धाराओं में केस दर्ज किया है। अब इन्ही सब आरोपियो को ईडी ने अपनी ईसीआईआर के तहत मामले की जांच में लिया है। ईडी अब कभी भी ग्रुप पर छापे मार सकता है। अपराध से हुई कमाई के आधार पर एलएनसीटी ग्रुप की संपत्तियों को अटैच करने की कार्रवाई करेगा।
आस्था फाउंडेशन को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी
चौकसे परिवार ने आस्था फाउंडेशन और इसके खातों को निजी संपत्ति समझकर जमकर लूटा इस बाता का खुलासा एडहॉक कमेटी जिसमें दो पूर्व जस्टिस भी शामिल थे कि निगरानी में बनाई गई है।
ऑडिट कमेटी ने इन खातों को देखा
फॉरेन्सिक ऑडिट कमेटी ने एक अप्रैल 2021 से फरवरी 2025 तक की श्री आस्था फाउंडेशन फॉर एजुकेशन सोसाइटी के खातों की जांच की। इस सोसायटी के तहत एलएनटी मेडिकल कॉलेज. सेफ इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज एलएनसीटी स्कूल आफ फार्मेसी, सेवाकुंज हास्पिटल सहित अन्य संस्थाओं में आने वाला रूपए अपने निजी खातों में डाल लिए। इसी तरह से अलग- अलग तरीको से राशी अपने खातों में डाली गई है।