Local Holiday: मध्यप्रदेश में होली के बाद रंग पंचमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस खास अवसर पर प्रदेश के कई जिलों में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। जिन जिलों में अवकाश रहेगा, उनमें उज्जैन, विदिशा, भोपाल, इंदौर और रतलाम शामिल हैं। इन जिलों में 19 मार्च को रंग पंचमी के दिन राज्य सरकार के अधीन सभी शासकीय कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों और स्कूलों में अवकाश रहेगा, जिससे लोग इस पारंपरिक और रंग-बिरंगे त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मना सकें।
रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने 19 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश रतलाम शहर और ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ जावरा और आलोट तहसील में भी प्रभावी रहेगा। इसी तरह उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने भी 19 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर उज्जैन, घटिया, नागदा और बड़नगर तहसीलों में अवकाश घोषित किया है। राजधानी भोपाल में भी 19 मार्च को स्थानीय अवकाश रहेगा, जिसके चलते वल्लभ भवन समेत सभी शासकीय कार्यालय बंद रहेंगे। इस दिन स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी, और जमीन की रजिस्ट्री सहित अन्य सरकारी कामकाज नहीं हो सकेंगे।
इंदौर कलेक्टर ने बताया कि रंगपंचमी के दिन इंदौर में सौ वर्षों से अधिक पुरानी और विश्व प्रसिद्ध रंगारंग गेर निकलती है, जो शहर की संस्कृति और परंपरा का अनूठा प्रतीक है। इस भव्य आयोजन में इंदौर ही नहीं, बल्कि देश-विदेश से लाखों लोग हिस्सा लेते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए 19 मार्च, बुधवार को इंदौर जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है, ताकि लोग इस पारंपरिक पर्व को पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मना सकें।