Lok Sabha Election 2024: पूर्व CM शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहां- जहां पांव पड़े राहुल के वहां-वहां बंटाधार

Lok Sabha Election 2024: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना सादा है। दरअसल, उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर इंडी गठबंधन पर कटाक्ष किया है और कहां है कि जहां पांव पड़े राहुल के वहां-वहां बंटाधार। जानकारी के मुताबिक बता दे शिवराज सिंह चौहान लोकसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए विदिशा पहुंचे थे।

वहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की और यह दावा किया है कि इस बार प्रदेश में सभी 29 सीटों पर और देश में 400 से अधिक सीटों पर बीजेपी जीत हासिल कर नया रिकॉर्ड बना लेगी। उन्होंने इस दौरान आगे कहां कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है और हमेशा तैयार भी रहती है। हमारे सेनापति के रूप में नरेंद्र मोदी सामने हैं लेकिन विपक्ष में तो कोई सेनापति दिखाई ही नहीं देता है। यहां तो सेनापति ही गायब है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारा देश मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया का नेतृत्व करेगा। साथ ही उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर को लेकर भी यह कहा कि अयोध्या में रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं। अब देश में राम राज्य आएगा और देश राष्ट्र मंदिर भी बनेगा। जानकारी के मुताबिक बता दे इस कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव सहित जिले की और भी विधायक शामिल थे।