Lok Sabha Election: अमित शाह ने गांधीनगर से दाखिल किया नामांकन, बोले- यह नरेंद्र मोदी को तीसरी बार PM बनाने का चुनाव

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव को लेकर ज़बरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है। वहीं पहले चरण का मतदान आज से शुरू हो चुका है। इसी बीच गुजरात में 26 सीटों के लिए 7 मई को मतदान किए जाएंगे। वहीं इसी बीच उम्मीदवारी दर्ज कराने की आख़िरी तारीख़ को केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा सीट से BJP उम्मीदवार अमित शाह ने नामांकन दाख़िल किया है।

वहीं BJP प्रदेश अध्यक्ष और नवसारी लोक सभा सीट से उम्मीदवार CR पाटिल राजकोट सीट से कांग्रेस उम्मीदवार परेश धनानी नामांकन दाख़िल करेंगे। वहीं जानकारी के मुताबिक़ बता दें इससे पहले उन्होंने यानी की देखा जाए तो गुरुवार को अपने लोक सभा क्षेत्र गाँधीनगर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 3 रोड शो भी किए थे।

इस रोड शो के दौरान कार्यक्रम क़रीब 10 घंटे तक चला था। इसी बीच 6 विधान सभाएँ कवर की गई थी। बता दें उनका पहला रोड शो साणंद में एपीएमसी सर्कल से शुरू किया गया था और नलसरोवर चौक तक था। फिर दूसरा रोड शो कलोल में जेपी गेट से टॉवर चौक तक हुआ था। जानकारी के लिए बता दें भाजपा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके अमित शाह 2019 में पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र से विजयी हुए थे।