Lok Sabha Election Result 2024 Live: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी हलचल रहीं. कई जाने माने सितारे इस बार चुनावी टक्कर में उतरे. कंगना रनौत, अरुण गोविल ने वीआईपी सीटों से चुनाव लड़ा. कंगना जहां मंडी से खड़ी हुई हैं, वहीं अरुण गोविल मेरठ से उम्मीदवार हैं. हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, पवन सिंह, निरहुआ की किस्मत का भी फैसला आज होना है।
वहीं हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से अभिनेत्री और बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत ने 74,755 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है। कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ीं। लोकसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार खत्म हुआ। यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव के रिजल्ट पर पूरे देश की नजर बनी रही।
इस बार के चुनाव में खड़े तमाम कैंडिडेट्स में ऐसी भी शामिल रहे, जिन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा। इनमें कंगना रनौत और ‘रामायण’ के ‘राम’ अरुण गोविल का नाम शामिल है। लोकसभा चुनाव की हलचल पूरे देश में देखने को मिली। हिमाचल प्रदेश की मंडी से कंगना रनौत विजयी घोषित हो चुकी हैं।