प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार फिर से वाराणसी से उम्मीदवार थे. इस बार देखना यह था कि वाराणसी की जनता उन्हें कितने बहुमत से जिताती है. मोदी अपने गृह राज्य गुजरात को छोड़ कर वाराणसी से चुनावी उम्मीदवार के रूप में खड़े थे देखना यह था कि मोदी मैजिक यहां चलता है या नहीं। देखना यह था कि क्या वो तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर एक और कीर्तिमान बनाते हैं?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से बढ़त में थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के अजय राय सामने 1 लाख 52 हजार वोटों से जीत हासिल कर ली है.