Lok Sabha Election Result 2024: लोक सभा चुनाव में BJP की जीत हासिल हुई है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए। बता दें लोकसभा चुनाव में BJP ने 240 सीटों पर जीत हासिल की है। लेकिन हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में बहुमत के 272 के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाई। इससे पहले पार्टी ने 2019 में 303 और 2014 में 282 सीटें जीती थीं।
लोकसभा चुनाव के परिणामों के बाद आज केंद्रीय मंत्रीमंडल की अहम बैठक होगी। जानकारी के लिए बता दें इन बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री करेंगे। वहीं सूत्रों के मुताबिक यह भी जानकारी मिली है कि बैठक के दौरान मौजूदा लोकसभा को भंग करने की सिफारिश की जा सकती है। सुबह 11.30 बजे केंद्रीय मंत्रीमंडल की यह शुरू होगी। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर बैठक बुलाई है।