Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पीएम मोदी का देश को पहला संबोधन, कहा- देश में तीसरी बार NDA की सरकार बननी तय

Lok Sabha Election Results 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे काफी हद तक साफ हो चुके हैं। खास बात तो यह है कि एनडीए को लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत प्राप्त हुई है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी सहित बीजेपी के कई दिग्गज नेता जीत का जश्न मानाने के लिए दिल्ली के बीजेपी कार्यालय पहुंचे है। जहां पर लोगों को संबोधित कर रहें है। इसी बीच मोदी-मोदी के नारे भी लग रहे है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी BJP कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश में तीसरी बार NDA की सरकार बननी तय है। इसके लिए मैं देशवासियों का ऋणी हूं।

पीएम मोदी ने कहा, “इस जनादेश के कई पहलू हैं। 1962 के बाद यह पहली बार है कि कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में लौटी है। I.N.D.I.A को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “पूरा गठबंधन सारे विरोधी मिलकर उतनी सीटें नहीं जीत पाए, जितनी बीजेपी ने जीती।

पीएम मोदी ने कहा, ‘अगर आप (देशवासी) 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 18 घंटे काम करेगा, आप दो कदम चलेंगे तो मोदी चार कदम चलेगा। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, “10 वर्ष पहले देश ने बदलाव के लिए हमें जनादेश दिया था। वो समय था, जब देश निराशा की गर्त में डूब चुका था। हमें Fragile Five जैसे शब्दों से नवाजा जाता था। हर दिन अखबारों की हेडलाइन घोटालों से भरी रहती थीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘चुनाव के इस जनादेश के कई पहलू हैं, 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद तीसरी बार आई है। राज्यों में जहां भी विधानसभा चुनाव हुए वहां NDA को भव्य विजय मिली है। चाहे अरुणाचल प्रदेश हो, ओडिशा हो, आंध्र प्रदेश हो या फिर सिक्किम, इन राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है।’

एम मोदी ने कहा, ‘कोरोना का इतना बड़ा संकट आया। हमने वही फैसला लिया जो देशहित में था। आज इसी का नतीजा है कि भारत दुनिया की तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था बन चुकी है। हमारे सामने एक महान संकल्प है जो कि विकसीत भारत का है। हमारे विरोधी एक साथ आकर भी उतनी सीटें नहीं जीत पाए जितनी अकेले बीजेपी ने जीती है।’

नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आज का यह पल निजी तौर पर मेरे लिए भी भावुक करने वाला पल है। मेरी मां के जाने के बाद यह मेरा पहला चुनाव है। मगर, देश भर की माताओं-बहनों और बेटियों ने कमी महसूस नहीं होने दी। यह आंकड़ों में नहीं दिख सकता है। महिलाएं मतदान के लिए बढ़-चढ़कर आगे आए।’

पीएम मोदी ने कहा, ‘केरल के कार्यकर्ताओं ने कई बलिदान दिए हैं। वहां के लोगों ने पीढ़ियों से जिस पल का इंतजार किया, वो सफलता अब सामने आ गई है। ऐसे कई राज्य हैं जहां पर हमारी पार्टी ने लगभग क्लान स्वीप किया है। मैं यह कहना चाहता हूं कि विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।’

पीएम मोदी ने कहा, “आज की ये विजय, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है। आगे उन्होंने कहा ये भारत के संविधान पर अटूट निष्ठा की जीत है। ये विकसित भारत के प्रण की जीत है। ये सबका साथ-सबका विकास, इस मंत्र की जीत है। ये 140 करोड़ भारतीयों की जीत है।”

मोदी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं ने इस चुनाव में रिकॉर्ड वोटिंग कर अभूतपूर्व उत्साह दिखाया है। दुनियाभर में भारत को बदनाम करने वाली जो ताकतें हैं, उनको आईना दिखा दिया है।”

मोदी ने कहा, “विधानसभा के चुनावों में एनडीए को भारी जीत मिली है। चाहे वो आंध्र प्रदेश हो, ओडिशा हो, सिक्किम हो या अरुणाचल प्रदेश। इन राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। कइयों का तो जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया होगा। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं देश के हर एक मतदाता को नमन करता है। मैं भाजपा के हर एक कार्यकर्ता का आभार व्यक्त करता हूं। राज्यों में जहां भी विधानसभा चुनाव हुए, वहां पर एनडीए को जीत मिली है।’

लोकसभा चुनाव में भी ओडिशा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यह पहली बार होगा, जब महाप्रभु जगन्नाथ जी की धरती पर बीजेपी का कोई सीएम होगा। बीजेपी ने केरल में भी सीट जीती है। केरल के कार्यकर्ताओं ने बहुत बलिदान दिए हैं। वो संघर्ष भी करते रहे और जन सामान्य की सेवा भी करते रहे। तेलंगाना में भी हमारे नंबर बढ़ गए हैं।”