स्वतंत्र समय, नई दिल्ली/भोपाल
मप्र सहित देश की 543 लोकसभा ( Lok Sabha Elections ) सीटों के चुनाव परिणाम आज आएंगे। मतगणना का काम सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी। इसके बाद ईवीएम से गिनती होगी। दोपहर 12 बजे तक चुनावों के रुझान और शाम तक अधिकांश सीटों के परिणाम आ जाएंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली है।
Lok Sabha Elections के लिए चुनाव आयुक्त ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections ) परिणामों से एक दिन पहले मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा-हम पर झूठे आरोप लगाए गए। हमें लापता जेंटलमेन कहा गया, लेकिन इसी दौरान देश में वोटिंग का वल्र्ड रिकॉर्ड बन गया। यह हमारे लोकतंत्र की ताकत है। राजीव कुमार ने कहा-‘हमने फेक न्यूज रोकी, लेकिन खुद पर होने वाले हमले नहीं रोक पाए। कांग्रेस नेता जयराम रमेश के आरोपों का जवाब देते हुए कहा- शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं है। कांग्रेस नेता ने शनिवार को कहा था- शाह ने 150 कलेक्टरों को धमकाया है। पहली बार चुनाव के बाद होने वाली हिंसा रोकने के लिए संवेदनशील जगहों पर पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रखने का फैसला किया गया है।
पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होते ही होगी घोषणा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को सुबह 8 बजे से प्रारंभ होगी। पोस्टल बैलेट की गिनती रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) मुख्यालय पर की जाएगी। 29 (आरओ) मुख्यालय में पोस्टल बैलेट की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी। इसके बाद सुबह 8.30 बजे से ईवीएम से मतगणना प्रारंभ होगी। शेष 23 जिलों में जहां पोस्टल बैलेट की गिनती नहीं हो रही है, वहां ईवीएम से मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। पोस्टल बैलेट की गणना पूरी होने पर इसका परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। ईव्हीएम में होने वाली मतगणना का परिणाम प्रत्येक राउण्ड खत्म होने के बाद घोषित किया जाएगा। राजन ने बताया कि प्रदेश में चार चरणों में हुए मतदान में 66.87 वोटिंग हुई है। पोस्टल बैलेट से अभी तक कुल 1 लाख 26 हजार 542 वोट डाले गए है। मतगणना का काम चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त 116 प्रेक्षकों की निगरानी में की जाएगा। ईवीपीएटी स्लीप की गणना आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के रेण्डमली चयनित 5 मतदान केन्द्रों में की जाएगी। मतगणना केन्द्र में मोबाइल, आईपैड, लैपटॉप, कैलकुलेटर एवं सामान्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या रिकॉर्डिंग डिवाइस मतगणना ले जाना प्रतिबंधित है।
लोकसभा चुनाव के महत्वपूर्ण पाइंट
- इस चुनाव में 31.2 करोड़ महिलाओं सहित 64.2 करोड़ मतदाताओं ने भागीदारी के साथ वैश्विक रिकॉर्ड बनाया।
- चुनावी प्रक्रिया में 68,000 से अधिक निगरानी दल, 1.5 करोड़ पोलिंग एवं सुरक्षाकर्मी शामिल थे।
- चुनाव में करीब चार लाख वाहन, 135 विशेष ट्रेनें और 1,692 हवाई उड़ानों का इस्तेमाल किया गया।
- 2024 के आम चुनावों में केवल 39 पुनर्मतदान हुए, जबकि 2019 में 540 पुनर्मतदान हुए थे।
- जम्मू-कश्मीर में कुल मिलाकर 58.58 प्रतिशत और घाटी में 51.05 प्रतिशत मतदान हुआ।
- चुनावों के दौरान नकदी, मुफ्त उपहार, ड्रग्स और शराब सहित 10,000 करोड़ रुपये की जब्ती की गई। 2019 में यह आंकड़ा 3,500 करोड़ रुपए था।
भोपाल में 10 स्थानों पर लगाई जाएगी डिस्प्ले वॉल
लोकसभा चुनाव की मतगणना का परिणाम व रूझान देखने के लिए भोपाल के 10 प्रमुख स्थानों पर डिस्प्ले वॉल की व्यवस्था की गई है। ये भोपाल शहर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, डीबी मॉल-एमपी नगर, ऑशिमा मॉल-होशंगाबाद रोड, औरा मॉल-शाहपुरा, मुख्य रेलवे स्टेशन भोपाल और 10 नंबर मार्केट में बेक एण्ड शेक के पास, डिपो चौराहा भदभदा रोड, वल्लभ भवन-मंत्रालय एवं लाल घाटी चौराहा पर डिस्प्ले वॉल के माध्यम से परिणाम प्रदर्शित किए जाएंगे।