Lok Sabha Elections: 1.13 करोड़ वोटर आज करेंगे इनके भाग्य का फैसला

स्वतंत्र समय, भोपाल

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections ) के प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार का शोर थम गया है। पहले चरण की 6 सीटों पर 88 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शुक्रवार को 1.13 करोड़ मतदाता करेंगे। आइए जानते हैं, कौन आमने-सामने, क्या है तैयारी? मध्य प्रदेश में पहले चरण की 6 सीटों छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, सीधी, बालाघाट और शहडोल में मतदान के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि पहले चरण की छह सीटों दो सीट शहडोल और मंडला अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित हैं। इन सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होगा। इन सीटों पर 88 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है। इसमें 81 पुरुष और 7 महिला प्रत्याशी है। सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवार जबलपुर और सबसे कम 10 उम्मीदवार शहडोल में है।

Lok Sabha Elections में 6 सीटों पर मतदान आज

Lok Sabha Elections पहले चरण की सीटों पर सुबह 7 बजे से 6 बजे तक मतदान होगा। मतदान शुरू होने के 90 मिनट पहले मॉक पोल शुरू होगी। बालाघाट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली तीन विधानसभा सीट बैहर, लांजी और परसवाड़ा में में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। प्रथम चरण में 1 करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इसमें 57 लाख 20 हजार 780 पुरुष, 55 लाख 88 हजार 669 महिला और 187 थर्ड जेंडर वोटर है।

मंडला और बालाघाट में महिला वोटर ज्यादा

6 लोकसभा सीट पर सबसे ज्यादा मतदाताओं की संख्या मंडला में 21 लाख 1 हजार 811 और सबसे कम छिंदवाड़ा में 16 लाख 32 हजार 190 है। मंडला और बालाघाट में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्यादा है। मंडला में 10 लाख 51 हजार 542 महिला और 10 लाख 50 हजार 253 पुरुष मतदाता है। वहीं, बालाघाट में कुल मतदाता 18 लाख 73 हजार 653 है। यहां पर 9 लाख 43 हजार 429 महिला मतदाता और 9 लाख 30 हजार 208 पुरुष मतदाताओं की संख्या है। जबलपुर में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 96 हजार 346, शहडोल में 17 लाख 77 हजार 185, सीधी में 20 लाख 28 हजार 451 है।

20 से 29 साल के बीच के 26 लाख मतदाता

प्रथम चरण के कुल मतदाता में 20 से 29 साल के मतदाताओं की संख्या 26 लाख 54 हजार 434 है। वहीं, 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 44 हजार 244 है। इसके अलावा 100 साल से अधिक उम्र के 771 और 85 साल से अधिक उम्र के 46 हजार 463 मतदाता है। सेवा मतदाताओं की संख्या 10 हजार 522, अप्रवासी मतदाता 31 और दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1 लाख 42 हजार 10 है।

इमरजेंसी हालात के लिए एयरएंबुलेंस तैनात

आकस्मिक सेवा के लिए एक हेलीकॉप्टर को मतदान दिवस के दिन पूर्व 18 अप्रैल से 19 अप्रैल को मतदान संपन्न होने तक बालाघाट और एक एयर एंबुलेंस को जबलपुर में रखा गया है।

13,588 मतदान केंद्र बनाएं

प्रथम चरण में 13 हजार 588 मतदान केंद्र बनाएं गए है। इन पर 54 हजार 352 के साथ ही 10 प्रतिशत रिजर्व मतदान कर्मी नियुक्त किए गए है। इसमें 1118 मतदान केंद्र महिलाओं के द्वारा संचालित किए जाएंगे। 33 मतदान केंद्र दिव्यांग संचालित करेंगे। वहीं, 491 आदर्श मतदान केंद्र बनाएं गए है। 2651 क्रिटिकल मतदान केंद्र है।

9 हजार मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया

पहले चरण में 85 वर्ष से अधिक उम्र के 5466 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से घर पर मतदान किया। वहीं, 2881 दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग की सुविधा का लाभ लेकर मतदान किया और 536 अत्यावश्यक सेवाओं में शामिल मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया है।

दिव्यांगों के लिए यह सुविधा

दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए विशेष रूप से ब्रेल वोटर गाइड, ब्रेल ईपीआईसी, डमी ब्रेल ईवीएम, बैलेट पेपर की सुविधा प्रदान की गई है, जिससे मतदाता स्वयं अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। वहीं, दिव्यांगजन के लिए आयोग ने सक्षम एप बनाया गया है। इस एप के माध्यम से दिव्यांग मतदाता मतदान दिवस पर व्हील चेयर तथा परिवहन की सुविधा के लिए अनुरोध कर सकते है। दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर वालंटियर्स की सुविधा भी रहेगी।