स्वतंत्र समय, भोपाल
लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections ) के पहले चरण में मध्यप्रदेश की 6 सीटों- छिंदवाड़ा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, शहडोल और सीधी पर मतदान खत्म हो गया है। मप्र में पहले चरण के मतदान के दौरान छिंदवाड़ा में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। मंडला में सडक़-पानी के मुद्दे पर मतदान का बहिष्कार किया। पांढुर्णा में सडक़ पर लकड़ी रखकर कांग्रेस पर्यवेक्षक का रास्ता रोका गया। इस बीच सभी छह सीटों पर 63 फीसदी से अधिक मतदान होने की खबर है। चुनाव आयोग के मुताबिक, सभी सीटों पर शाम 6 बजे तक 63.50 प्रतिशत वोट डाले गए। फाइनल आंकड़ा आना बाकी है। नक्सल प्रभावित बालाघाट के 3 विधानसभा क्षेत्र- परसवाड़ा, लांजी और बैहर में शाम 4 बजे तक वोट डाले गए। शहडोल के एक नक्सल प्रभावित बूथ पर सुबह 10 बजे के पहले 100 प्रतिशत वोटिंग हो गई। यहां 80 वोटर हैं। नक्सल गतिविधियों के मद्देनजर जबलपुर में एयर एंबुलेंस और बालाघाट में हेलिकॉप्टर भी तैनात रखे गए।
Lok Sabha Elections पहले चरण में समर्थकों के बीच झड़प
छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर 25 के पाटनी टॉकीज क्षेत्र में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गईं। वहीं, पांढुर्णा विधानसभा में कांग्रेस पर्यवेक्षक सुनील जुननकर पर मुंह पर कपड़ा बांधे कुछ युवकों ने हमला करने की कोशिश की। कांग्रेस ने छिंदवाड़ा में भाजपा नगर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला का रुपए बांटने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया। कांग्रेस ने लिखा- शुक्ला पैसे बांटते हुए कैमरे में कैद हुए हैं। बालाघाट में बूथ क्रमांक 242 शासकीय नेहरू प्राथमिक शाला और बूथ नंबर 195 शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का वीडियो वायरल करने के मामले सामने आए। दोनों केस में कोतवाली थाने में एफआईआर कराई गई। जबलपुर में पोलिंग बूथ के अंदर का फोटो वायरल करने पर पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया। उधर, शहडोल, बालाघाट, जबलपुर, मंडला और सीधी के कुछ बूथों पर ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।
किस सीट पर कितना मतदान…
सीट प्रतिशत
बालाघाट 71.08
छिंदवाड़ा 73.85
जबलपुर 56.74
मंडला 68.96
शहडोल 60.40
सीधी 51.56
आंकड़े शाम 6 बजे तक