स्वतंत्र समय, लखनऊ
यूपी में इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम चौंकाने वाले रहे। इस चुनाव में पीएम मोदी ( Narendra Modi ) समेत कई दिग्गजों के वोटों में भी भारी कमी देखने को मिली है। 2019 के चुनाव में 62 सीटें जीतने वाला एनडीए गठबंधन इस बार महज 37 सीटों पर सिमट गया।
जीत का मार्जिन पीएम Narendra Modi का सबसे ज्यादा घटा
42 सीटों पर जीत के साथ इंडिया एलायंस ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। यूपी में सबसे ज्यादा जीत का मार्जिन अगर किसी का घटा है तो वह काशी में नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) का जीत के मार्जिन में मोदी 116वें पर हैं।
पूरे देश में सबसे ज्यादा 7 मंत्री यूपी में हारे
लोकसभा चुनाव में यूपी ने एक और रिकार्ड बनाया है। इसमें पूरे देश में सबसे ज्यादा केंद्रीय मंत्री अगर किसी प्रदेश में हारे हैं तो वह प्रदेश भी यूपी है। फतेहपुर से पूर्व राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, चंदौली से डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, अमेठी से स्मृति ईरानी, लखीमपुर खीरी से अजय कुमार मिश्र टेनी, जालौन से भानु प्रताप वर्मा, मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान और मोहन लालगंज से कौशल किशोर हार गए। पूरे देश में किसी प्रदेश में अगर केंद्रीय मंत्रियों की सर्वाधिक हार हुई है तो वह प्रदेश यूपी है।