स्वतंत्र समय, भोपाल/नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections ) के सेकेंड फेज में शुक्रवार को 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोटिंग होगी। पहले दूसरे चरण के फेज में 89 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन मप्र की बैतूल सीट पर बसपा प्रत्याशी के निधन के बाद इस सीट पर अब 7 मई को चुनाव होंगे। दूसरे चरण के मतदान में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हेमा मालिनी जैसे चेहरे शामिल हैं।
Lok Sabha Elections में 390 यानी 33% उम्मीदवार करोड़पति हैं
चुनाव आयोग के मुताबिक, इलेक्शन ( Lok Sabha Elections ) के दूसरे फेज में 1,198 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 1,097 पुरुष और 100 महिला उम्मीदवार हैं। एक प्रत्याशी थर्ड जेंडर है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) ने 1,192 उम्मीदवारों के हलफनामे में दी गई जानकारी पर एक रिपोर्ट तैयार की। इनमें से 21 प्रतिशत यानी 250 उम्मीदवार पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं। 390 यानी 33 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनके पास एक करोड़ या उससे ज्यादा की संपत्ति है। 6 उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति शून्य बताई है, जबकि तीन के पास 500 से 1,000 रुपए की संपत्ति है। 2019 में इन सीटों पर सबसे ज्यादा भाजपा को 50 और एनडीए के सहयोगी दलों ने 8 सीटें जीती थीं। कांग्रेस के खाते में 21 सीटें गईं थीं। अन्य को 9 सीटें मिली थीं।
मध्यप्रदेश में इन सीटों पर मतदान
प्रदेश में दूसरे चरण की लोकसभा चुनाव Lok Sabha Elections में 6 सीट पर शुक्रवार को मतदान होना है। उनमें दमोह, टीकमगढ़, खजुराहो, सतना, रीवा, होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं। इन सीटों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से प्रत्याशी वीडी शर्मा की सीट पर सभी की निगाहें हैं। मप्र में एक करोड़ 11 लाख 62 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इन छह सीटों पर 80 उम्मीदवार मैदान में हैं। दूसरे चरण में 12 हजार 828 मतदान केंद्रों में से 2, 865 संवेदनशीन मतदान केंद्र शामिल हैं। मतदान के लिए 11,036 बूथों पर महिला कर्मचारी वोटिंग कराएंगी, जबकि 32 बूथे पर दिव्यांग और 498 बूथ आदर्श बनाए गए हैं।
केरल के 3 उम्मीदवारों पर सबसे ज्यादा केस
केरल के भाजपा अध्यक्ष और वायनाड सीट से उम्मीदवार के सुरेंद्रन पर सबसे ज्यादा 243 आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, राज्य की ही एनार्कुलम सीट से भाजपा कैंडिडेट डॉ. केएस राधाकृष्णन पर 211 आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर इडुक्की सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डीन कुरियाकोस पर 88 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
167
प्रत्याशियों पर हत्या, किडनैपिंग के केस
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 14 फीसदी यानी 167 ऐसे उम्मीदवार हैं, जिन पर गंभीर मामले दर्ज हैं। गंभीर मामलों में हत्या, किडनैपिंग जैसे अपराध शामिल हैं। 3 उम्मीदवारों पर हत्या और 24 पर हत्या की कोशिश के मामले दर्ज हैं। 25 उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले दर्ज हैं। इनमें से एक पर रेप का मामला भी दर्ज है। वहीं, 21 उम्मीदवारों पर हेट स्पीच से जुड़े मामले दर्ज हैं।