Lok Sabha Phase 3 Election : तीसरे चरण की 93 सीटों पर वोटिंग जारी, PM मोदी ने डाला वोट, गृह मंत्री अमित शाह ने भी परिवार के साथ किया मतदान

Lok Sabha Phase 3 Election : लोक सभा चुनाव का तीसरा चरण शुरू हो गया है और यह चरण 11 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान के लिए जारी है। आज गुजरात की 25, उत्तर प्रदेश की 10, महाराष्ट्र की 11, कर्नाटक की 14 सीटों समेत कुल 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। वही जानकारी के मुताबिक़ बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी से मतदान करने की अपील की है।

इसके साथ ही PM मोदी ने अहमदाबाद के निशान हायर सेकेन्ड्री स्कूल में जाकर मतदान दिया है। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह भी गुजरात के अलग अलग केंद्रों पर वोट डालेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद लोगों का अभिवादन किया। तीसरे चरण में मतदान करने के बाद केंद्रीय मंत्री और पोरबंदर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार मनसुख मंडाविया ने भी वोट डाला है। केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अमित शाह ने वोट डालने के बाद नारणपुरा स्थित कामेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की।

इसके अलावा कई बड़ी हस्तियों ने भी मतदान केंद्र पहुँच कर वोट डालना शुरू कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक़ बता दें अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया देशमुख ने लातूर के एक मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राकांपा प्रमुख अजित पवार ने अपनी पत्नी और बारामती लोकसभा सीट से NCP उम्मीदवार सुनेत्रा अजित पवार के साथ वोट डाला।