Lok Sabha Phase 4 Election: 10 राज्यों में मतदान जारी, 96 लोकसभा सीट पर वोटिंग, वेंकैया नायडू, अल्लू अर्जुन ने डाला वोट

Lok Sabha Phase 4 Election: देश भर में लोक सभा चुनाव का चौथा चरण शुरू हो चुका है। चौथे चरण के तहत उत्तर प्रदेश, आँध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीट पर आज वोटिंग जारी है। चौथे चरण के चुनाव में सभी में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस चरण में 10 राज्यों की 96 लोकसभा सीटों पर मतदाता 1717 प्रत्यशियों के लिए मतदान कर रहे हैं। पहले-दूसरे और तीसरे चरण के लिए मतदान हो चुका है।

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान है। उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोटिंग है। तेलंगाना की 17, महाराष्ट्र की 11, एमपी की आठ, पश्चिम बंगाल की आठ, बिहार की पांच, झारखंड और ओडिशा की चार-चार व जम्मू कश्मीर की एक सीट पर मतदान है। चौथे चरण के लिए सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

अभिनेता अल्लू अर्जुन वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, कृपया अपना वोट डालें। यह हम सभी के लिए बहुत जिम्मेदारी का दिन है। मुझे पता है कि यह कठिन है लेकिन आइए थोड़ा प्रयास करें। यह हमारे भविष्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिन है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार जितिन प्रसाद ने मतदान किया।