स्वतंत्र समय, मुंबई
चुनाव नतीजों से एक दिन पहले शेयर बाजार ( stock market ) में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2777 पॉइंट की तेजी के साथ 76,738 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी ने भी 808 पॉइंट की तेजी के साथ 23,338 का ऑल टाइम हाई बनाया। हालांकि, बाद में बाजार अपने ऊपरी स्तरों से थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 2,507 पॉइंट के तेजी के साथ 76,468 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 733 पॉइंट चढ़कर 23,263 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट रही।
stock market के निवेशकों की वेल्थ लगभग 13 लाख करोड़ बढ़ी
शेयर बाजार ( stock market ) में आई इस तेजी से कारोबार के दौरान निवेशकों की वेल्थ लगभग 13,78,630 करोड़ रुपए बढ़ गई है। आरआईएल का मार्केट कैप शुक्रवार को 4,12,12,881 करोड़ रुपए था जो आज यानी, 3 जून को कारोबार को दौरान बढ़कर 4,25,91,511 करोड़ रुपए पहुंच गया।
निफ्टी पीएसयू बैंक 8.40 प्रतिशत चढ़कर बंद
सोमवार को सबसे ज्यादा तेजी निफ्टी पीएसयू बैंक इंटेक्स में रही। यह 8.40 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 6.81 प्रतिशत चढ़ा। रियल्टी सेक्टर में भी 5.95 प्रतिशत की तेजी रही। मेटल और मीडिया सेक्टर 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े। निफ्टी ऑटो में 2.45प्रतिशत की तेजी रही।
रिलायंस का शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा
पीएसयू ने 3,029 रुपए का ऑलटाइम हाई बनाया है। हालांकि, बाद में ये थोड़ा नीचे आया और शेयर 5.84 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,027 रुपए पर बंद हुए। इस साल रिलायंस का शेयर 16 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा है। इस तेजी के साथ रिलायंस का मार्केट कैप बढ़कर 20.45 लाख करोड़ हो गया है। रिलायंस, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक जैसे शेयरों में खरीदारी ने सेंसेक्स को बढ़ाया। रिलायंस का कॉन्ट्रिब्यूशन 487.44 पॉइंट का रहा। वहीं एचडीएफसी बैंक का 273.81 पॉइंट और आईसीआईसीआई बैंक का 249.29 पॉइंट का कॉन्ट्रिब्यूशन रहा। दूसरी तरफ, नेस्ले, इंफोसिस, एशियन पेंट, सनफार्मा और एचसीएल टेक ने मामूली रूप से बाजार को कमजोर किया।