Lok Sabha : दो सांसदों ने ‘अल्लाह’ के नाम पर ली शपथ

स्वतंत्र समय, नई दिल्ली

18वीं लोकसभा ( Lok Sabha ) में संसद की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। पहले दिन नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान कई दिलचस्प नजारे देखने को मिले। नई दिल्ली सीट से चुनी गईं सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने संस्कृत में शपथ ली, तो वहीं दो सांसद ऐसे भी थे, जिन्होंने संसद में ‘अल्लाह’ के नाम पर शपथ ली। ‘अल्लाह’ के नाम पर शपथ लेने वाले सांसद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

धुबरी Lok Sabha सीट से चुने गए हैं रकीबुल हसन

असम की धुबरी लोकसभा ( Lok Sabha ) सीट से चुने गए रकीबुल हसन जब शपथ लेने पहुंचे तो उनके हाथों में संविधान की एक प्रति थी। उन्होंने उर्दू में अल्लाह के नाम पर शपथ ली। लोकसभा चुनाव में रकीबुल हसन सर्वाधिक मतों से जीतकर आए हैं। उन्हें 14 लाख 71 हजार 885 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी आईयूडीएफ नेता बदरुद्दीन अजमल को सिर्फ चार लाख 59 हजार 409 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था। असम के नगांव जिले के सामगुरी से पांच बार विधायक रहे रकीबुल हुसैन को इस बार कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया था।

दूसरी बार चुने गए हैं मोहम्मद जावेद

ठीक इसी तरह बिहार के किशनगंज से जीतकर लोकसभा पहुंचे कांग्रेस पार्टी के सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद ने भी ‘अल्लाह’ के नाम से शपथ ली। किशनगंज से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए मोहम्मद जावेद ने जेडीयू के मुजाहिद आलम को 59,692 वोटों से हराया है। जावेद को कुल 4,02,850 वोट मिले हैं। जबकी आलम को 3,43,158 वोट मिले। जावेद बिहार में कांग्रेस पार्टी के मजबूत नेता माने जाते हैं।