स्वतंत्र समय, बैरसिया।
शनिवार को लोकायुक्त ( Lokayukta ) भोपाल के पुलिस दल द्वारा पुलिस अधीक्षक मनु व्यास के मार्गदर्शन में तहसील बैरसिया की ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर के सहायक सचिव विनोद सेन को आवेदक कृषक रंजीत सिंह निवासी रतुआ रतनपुर से 7000 रुपयों की रिश्वत लेते पकड़ लिया।
Lokayukta भोपाल ने विनोद सेन को रंगे हाथों पकड़ा
मिली जानकारी के मुताबिक रिश्वत की यह राशि विनोद सेन ने बलराम योजना के अंतर्गत पोखर बनवाने की स्वीकृति प्रदान करवाने के लिए रंजीत सिंह से मांगी थी।आवेदक रंजीत सिंह ने इस बाबत एसपी लोकायुक्त (Lokayukta) भोपाल मनु व्यास को शिकायत की थी। उनके निर्देश पर डीएसपी वीरेंद्र सिंह निरीक्षक रजनी तिवारी,निरीक्षक नीलम पटवा,प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी,प्रधान आरक्षक राजेंद्र पवन आरक्षक मनमोहन साहू, हेमेंद्र पाल, मनोज मांझी की टीम ने कार्यवाही करते हुए आरोपी विनोद सेन पिता हरिकिशन सेन उम्र 38 वर्ष निवासी रतुआ रतनपुर तहसील बैरसिया को आवेदक कृषक रंजीत सिंह से रिश्वत के 7000 रुपए लेते हुए जनपद पंचायत कार्यालय बेरसिया के पास दिलखुश पान भंडार के सामने रंगे हाथो पकड़ा।आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही जनपद पंचायत बैरसिया के कार्यालय में की गई।विनोद सेन वर्ष 2013 से सहायक सचिव/ग्राम रोजगार सहायक के पद पर ग्राम पंचायत रतुआ रतनपुर में कार्यरत है।