Lokayukta raid : कार मेें 52 किलो सोना, 11 करोड़ कैश मिला

स्वतंत्र समय, भोपाल

आयकर और लोकायुक्त ( Lokayukta ) छापों ने भोपाल में हड़कंप मचा दिया है। जिनके यहां यह छापे पड़े हैं, उनके यहां आश्चर्यचकित करने वाला कैश, सोना और चांदी पकड़ी गई है। आयकर विभाग को भोपाल के मेंडोरी के जंगल में गुरुवार देर रात एक कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपए कैश भी बरामद हुए हैं।

Lokayukta और आयकर विभाग ने की कार्रवाई

सोने की कीमत करीब 40 करोड़ 47 लाख रुपए आंकी गई है। अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये सोना और कैश किसका है। लोकायुक्त ( Lokayukta ) और आयकर विभाग को यह बड़ी कामयाबी मध्यप्रदेश में रियल एस्टेट कारोबारियों पर रेड के बीच मिली है। आयकर विभाग ने दो दिन में भोपाल और इंदौर में 51 ठिकानों पर छापेमारी की है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि सोना और कैश का कनेक्शन बिल्डर्स और आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के यहां चल रही कार्रवाई से तो नहीं है। जिस कार से सोना और कैश मिला है वह चेतन गौर नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है।

भोपाल के व्यापारी भी नहीं रखते दो क्विंटल चांदी

भोपाल में इक्का-दुक्का ही चांदी-सोने के बड़े व्यापारी के यहां दो क्विंटल चांदी मिल पाएगी, छोटे व्यवसायी तो दस-बीस किलो चांदी से ही धंधा करते है, लेकिन पूर्व कॉन्स्टेबल के यहां दो क्विंटल चांदी मिलना किसी बड़े घोटाले और अफसरों की मिलीभगत की तरफ इशारा कर रहा है। पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के भोपाल में ई-7 अरोरा कॉलोनी में स्थित बंगले पर लोकायुक्त टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 12:30 बजे तक कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस को नोट गिनने की सात मशीन, कुल 2.95 करोड़ कैश, दो क्विंटल चांदी की सिल्ली, दस किलो चांदी के जेवरात और पचास लाख रुपए का सोना मिला है। इसी के साथ दो कारें, एक स्कूल एक निमार्णाधीन बंगला, लग्जरी लाइफ स्टाइल का करीब दो करोड़ रुपए कीमत का सामान भी घर में मिला है। जिसमें महंगे कपड़े, कीमती झूमर और धातु की मूर्तियां शामिल हैं। आरोपी के ऑफिस से भोपाल, इंदौर और ग्वालियर सहित कई शहरों में प्रॉपर्टी के दस्तावेज, एग्रीमेंट मिले हैं। अब तक आरोपी के तीन बैंक अकाउंट की जानकारी लोकायुक्त टीम को मिली है। इनमें कितना कैश है, इसकी जानकारी जुटाई जाएगी।

आयकर के साथ पुलिस को भी मिली थी खुफिया जानकारी

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, एक खुफिया जानकारी मिली थी कि जंगल में एक कार में कैश है, जिसे कहीं ले जाया जा रहा है। इसके बाद टीम गुरुवार की रात करीब दो बजे मेंडोरी पहुंची। जंगल में इनोवा कार के पास पहले से करीब 100 पुलिसकर्मी और 30 गाडिय़ां थीं। संभवत: पुलिस को भी इसके बारे में सूचना मिली होगी। आयकर की टीम ने कार की सर्चिंग की तो नकदी के साथ सोना भी मिला।

गनमैन की गन की बट से तोड़ा कार का शीशा

जिस इनोवा कार में 52 किलो सोना और करीब 11 करोड़ रुपए कैश जब्त किए गए हैं, वह पूरी तरह से लॉक थी। ऐसे में आयकर अफसरों की टीम ने साथ पहुंचे गनमैन की गन के बट से कार का कांच तोड़ा और गेट खोलकर बैग निकाले गए। इन बैग में भारी मात्रा में कैश और गोल्ड मिला।

सौरभ शर्मा का दोस्त है कार मालिक चेतन गौर

आयकर विभाग की जांच में खुलासा हुआ है कि मेंडोरी में विनय असवानी के मकान के बाहर लावारिस हालत में जो इनोवा कार मिली है वह चेतन गौर की है। चेतन लोकायुक्त पुलिस के छापे की जद में आए सौरभ शर्मा का दोस्त है। बताया जा रहा है कि जब आयकर विभाग के अफसरों ने चेतन गौर से इस मामले में पूछताछ की तो उसने कहा कि सोना और पैसा कहां से आया और किसका है, इसकी उसे जानकारी नहीं है। उसने ये जरूर माना कि वह आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा का दोस्त है। टीम अब इस आधार पर आगे की जांच करेगी।

घर के इंटीरियर पर खर्च किए दो करोड़ रुपए

सौरभ के घर में कीमती सैनिटरी, झूमर, होम डेकोर का लग्जरी सामान मिला था। इंटीरियर डिजाइनिंग में करीब दो करोड़ रुपए खर्च किए हैं। लोकायुक्त की टीम को उसके घर से चांदी की सिल्लियां मिली है।