Lokayukta की टीम ने पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोचा

स्वतंत्र समय, सिरोंज

सिरोंज में भ्रष्टाचार इतना बढ़ता जा रहा है कि कुछ ही महिनो गुजरते है और लोकायुक्त ( Lokayukta ) की टीम की कार्यवाही देखने को मिल ही जाती है। विगत दो तीन वर्षा से रिश्वत के मामलो को लेकर लोकायुक्त की टीम का सिरोंज में आना हो रहा है। गुरूवार को एक बार फिर सिरोंज में लोकायुक्त टीम की कार्यवाही देखने को मिली। इस बार लोकायुक्त टीम ने पटवारी विकास जैन को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। सिरोंज में लगभग एक माह पहले शासकीय राजीव गांधी चिकित्सालय में पदस्थ बीसीएम संध्या जैन को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा था। उस मामले की फाइलें अभी बंद भी नही हुई होगी कि एक और रिश्वत लेने का मामला सिरोंज में सामने आ गया। नगर में आए दिन भ्रष्टाचार की परते खुलती जा रही है। जनचर्चा का विषय है कि कुछ ग्रामीण जन दो पटवारियो से इतने परेशान हो गए है कि हो सकता है कुछ ही दिनो बाद लोकायुक्त टीम को सिरोंज फिर से आना पडें और फिर लोकायुक्त की कार्यवाही देखने को मिलें।

Lokayukta ने 10 हजार रुपए लेते विकास जैन को रंगे हाथ पकड़ा

सिरोंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पारधा के हल्का पटवारी क्रं 55 में वर्षो से पटवारी विकास जैन पदस्थ है। इनके व्यवहार व कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीण जन काफी दिनों से परेशान थें। वही ग्रामीण पटवारी विकास जैन से इतने परेशान हो गए थे कि ग्रामीणो को आखिरकार लोकायुक्त टीम से शिकायत करना पडा। ग्राम पारधा निवासी राम प्रसाद कुशवाह ने विगत दो दिन पहले लोकायुक्त कार्यालय भोपाल पहुचकर लोकायुक्त पुलिस अधिक्षक से शिकायत करते हुए बताया था कि रकबे में सुधार के लिए पटवारी विकास जैन द्वारा 10 हजार रूपये की मांग की जा रही है। वही ग्रामीण की शिकायत के आधार पर गुरूवार को लोकायुक्त की टीम सिरोंज पहुची और पटवारी विकास जैन को ग्रामीण से 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही कर पटवारी पर एफआईआर दर्ज की। इस मौके पर लोकायुक्त पुलिस इंस्पेक्टर रजनी तिवारी,इंस्पेक्टर नीलम पटवा,प्रधान आरक्षक राजेन्द्र पावन,मुकेश सिंह,मुकेश पटेल,अवध बाथवी, संदीप सिंह आदि मौजूद रहें।

चलने फिरने में असमर्थ है किसान शिकायत करने पहुंचा भोपाल

ग्राम पारधा निवारी किसान मथुरा कुशवाह चलने फिरने में असमर्थ है और वह अपने पैरो पर भी मुश्किल से खडा हो पाता है। जब वह अपने रकबे में सुधार के लिए हल्का पटवारी विकास जैन के पास सिरोंज पहुचा तो पटवारी ने उक्त किसान से रकबे में सुधार के लिए 10 हजार रूपये की मांग की। इसके बार किसान ने पूरी बात अपने समधी रिश्तेदार को बताई। वही राम प्रसाद कुशवाह अपने रिश्तेदार के साथ भोपाल पहुचकर लोकायुक्त टीम का पूरे मामले की जानकारी दी।

पटवारी साहब 2 बीघा का रकबा बढ़ाने के लिए मांग रहे थे 10 हजार रूपए

शिकायतकर्ता किसान राम प्रसाद कुशवाह ने बताया कि मेरे समधि मथुरा की ग्राम पारधा में 9 बीघा जमीन है। लेकिन उक्त जमीन का रकबा 7 बीघा का दिखा रहा था।
जिसके लिए में सिरोंज के दिल्ली दरवाजा स्थित पटवारी विकास जैन के ऑफिस पहुचें और हमने पटवारी साहब को पूरी बात बताई। जिस पर पटवारी विकास जैन ने कहा कि आपका रकबे में सुधान हो जाएगा लेकिन उसके लिए आपको मुझे 10 हजार रूपया देना होगा। मैने जब पटवारी साहब से कहा कि में काफी परेशान व्यक्ति हुं और में ठीक से चल फिर भी नही पाता। तो पटवारी ने कहा कि मुझे कुछ मतलब नही मुझे पैसे दोगें तो ही काम होगा। कई बार बोलने पर भी पटवारी साहब ने काम नही किया तो मैने अपने रिश्तेदार के साथ भोपाल पहुचकर लोकायुक्त की टीम से पटवारी द्वारा मांगे जा रहे 10 हजार रूपये की शिकायत की।

पटवारी नीरज जैन से ग्रामीणजन परेशान

सिरोंज तहसील मे पदस्थ हल्का क्रं 60 ग्राम अमीरगढ में पदस्थ पटवारी नीरज जैन लोकायुक्त टीम द्वारा रिश्वत लेते हुए पकडें गए विकास जैन के भाई है और पटवारी नीरज जैन से ग्रामीण जन अत्यंत परेशान है। ग्राम गरेठा सरपंच प्रतिनिधि हेमन्त सिंह राजपूत ने बताया कि पिछले चार माह से में पटवारी नीरज जैन के पास अपने काम कराने के लिए चक्कर काट रहा हूं। मेरा काम वह नही कर रहें है उन्होने आरोप लगाते हुए कहा कि पटवारी साहब मुझसे लंबे रकम की मांग कर रहें है। कभी वह कहते है कि गांव जाने के लिए मुझे चार पाहिया वाहन लाकर दूं। सरपंच प्रतिनिधि का आरोप है कि मैने उक्त पटवारी की शिकायत आला अधिकारियो से भी की है। यदि उक्त पटवारी पर अधिकारियो द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई तो मुझे भी लोकायुक्त का दरबाजा खटखटाना पडेंगा। पटवारी द्वारा आए दिन ग्रामीणजनो के साथ गलत व्यवहार किया जाता है। वही उन्होने कहा कि नगर के बामौरा रोड पर पटवारी साहब ने एक भव्य और काफी बडा मकान बनाया है जिसमें कई किराएदार निवास करते है और इनकी कई गांवो में जमीने भी है। उसकी भी जांच होना चाहिए आखिर एक सरकारी कर्मचारी के पास इतनी संपत्ति कैसे और कहा से आई। सरपंच प्रतिनिधि हेमन्त राजपूत ने दोनो पटवारियो पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह दोनो भाई कई वर्षो से ग्रामीणो से पैसे बसूलते आ रहें है यदि कोई ग्रामीण इनके पास अपना छोटा सा काम कराने के लिए पहुचता है तो यह दोनो भाई जब तक उक्त व्यक्ति का काम नही करते जब तक इनकी जेब में पैसा न रखे जाए। यह दोनो ही भाई काफी लंबे समय से पटवारी पद पर पदस्थ है और इन दोनो पटवारी भाईयो ने ग्रामीणो से इनता पैसा रिश्वत में लिया है यदि इनकी संपत्ति की जांच की जाए तो लाखो की सम्पत्ति इन दोनो भाईयो के पास मौजूद है।

स्वतंत्र समय ने खबर प्रकाशित कर किया था सजग

स्वतंत्रता समय द्वारा विगत दिनों पटवारी के अवैध कार्यालय शीर्षक को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी वही पटवारी अपने अवैध कार्यालय में भोली भाली वाली जनता से किस तरह वसूली करते हैं उक्त मामले को संज्ञान में लाकर विभाग की जिम्मेदार अधिकारियों को सचेत करने का कार्य किया था समय रहते जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया लेकिन आज उस मामले में लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है।

इनका कहना है

ग्राम पारधा निवासी मथुरा कुशवाह की खेती की जमीन के रकबे में संशोधन के लिए वह पटवारी विकास जैन के पास पहुचें थे जिस पर पटवारी ने उनसे 10 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की थी। पारधा निवारी राम प्रसाद कुशवाह ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई थी। वही लोकायुक्त टीम ने सिरोंज पहुचकर पटवारी विकास जैन को 10 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। वही पटवारी के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर की कार्यवाही की गई है।
-रजनी तिवारी, इंस्पेक्टर लोकायुक्त भोपाल।