Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव काफी नजदीक है। जिसे लेकर दोनों पार्टियां तैयारियां जोरों शोरों से कर रही है। वहीं कांग्रेस ने अपनी तैयारी जबरदस्त तरीके से शुरू कर दी है। चुनाव को लेकर पार्टी में प्रत्याशी चयन को लेकर सिलसिला लगातार जारी है। इसके अलावा जानकारी के मुताबिक बता दे ऐसे भी चर्चाएं हो रही है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो ने यात्रा खत्म होने के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव की प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर सकती है।
इसके अलावा जानकारी मिली है कि इसको लेकर बैठक भी बुलाई जा सकती है। वही इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रत्याशी के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की दूसरी बैठक दिल्ली में अगले सप्ताह हो सकती है। इसके अलावा यह देखना को भी मिल सकता है कि कांग्रेस पार्टी भी नए चेहरे को सामने ला सकती है। दरअसल, 29 लोकसभा सीटों में से आधे पर नए चेहरे को मैदान में उतारने की पूरी तैयारी जोरों से चल रही है। इसके अलावा उन्होंने उन्होंने समन्वयकों की रिपोर्ट को प्रदेश और जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों के फीडबैक पर प्रत्याशी चयन को कमेटी के द्वारा अंतिम रूप देकर सूची केंद्रीय चुनाव समिति को भेजी जाएगी।
वही जानकारी के मुताबिक बता दे राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा लगातार चल रही है और इसी बीच अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में दो मार्च को मुरैना में पहुंच जाएगी और यह यात्रा 6 से 7 दिनों तक मध्य प्रदेश में ही चलेगी। इस दौरान राहुल गांधी की न्याय यात्रा 690 किलोमीटर तय करेगी। इस यात्रा में कई कांग्रेसीवासी मौजूद रहेंगे। साथ ही इस यात्रा को लेकर कई लोग लगातार तैयारी कर रहे हैं और तैयारी का दौर शुरू हो गया है। बता दे यह यात्रामुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, ब्यावरा, शाजापुर, मक्सी, उज्जैन, बड़नगर, बदनावर और सैलाना से होकर गुजरेगी।