Loksabha Election 2024 : लोक सभा चुनाव का दूसरा फ़ेज़ 26 अप्रैल यानी आज शुरू हो गया है। इस चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान होना है। साथ ही इन 6 सीटों में सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ के साथ होशंगाबाद शामिल हैं। यहाँ पर वोटिंग जारी है। इसी बीच प्रदेश के कई हिस्सों में बहस के साथ साथ ग़ुस्सा भी देखा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक़ बता दें खजुराहो में वोटिंग देर से शुरू हुई। जिसके चलते BJP प्रत्याशी VD शर्मा नाराज़ होते हुए नज़र आए। साथ ही सिवनी मालवा के नर्मदापुरम में भी पुलिस और बीएलओ के बीच बहस हो गई जिसके चलते यहाँ पर भी मामला तैनात नज़र आ रहा है। वहीं पूर्व मंत्री जयंत मलैया जब दमोह में मतदान करने पहुँचे तो मतदान शुरू नहीं हुआ था। जिसके चलते यहाँ पर भी नाराज़गी जताई जा रही है।
इधर सतना में भी कुछ बूथों पर EVM ख़राब होने की वजह से वोटिंग नहीं हो रही है। वहीं जानकारी के मुताबिक़ बता दे लोक सभा चुनाव के दूसरे चरण में आज मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान होने जा रहा है। वहीं प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कंट्रोल रूम टीम के सदस्यों के साथ मतदान की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही कहीं कहीं पर सड़क और पुलिया की समस्या से लोग नाराज़ होते हुए भी नज़र आ रहे हैं और चुनाव का बहिष्कार करने में लगे हुए हैं।