LPG Cylinder Price: महिला दिवस पर PM ने दी महिलाओं को बड़ी सौगात, सिलेंडर की कीमतों में किया भारी भरकम कमी का ऐलान

LPG Cylinder Price: आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान मोदी सरकार ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, सरकार ने 8 मार्च को सिलेंडर की कीमतों में भारी भरकम कमी कर दी है। यानी देखा जाए तो महिलाओं को यह सबसे बड़ी सौगात मिली है। महिलाओं के इस दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम करने की घोषणा की है।

सरकार के इस फैसले के बाद अब दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 903 रुपए से घटकर 803 रुपए हो गई है। वही बात अगर भोपाल की करें तो यहां पर भी 808.50 रुपए हो गई है। वही जयपुर में 806.50 रुपए भाव हो गए हैं। वहीं पटना में 901 रुपए हो गए हैं। इस बात की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए दिए।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बधाई देते हुए इस बात की घोषणा की है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला लिया है। इससे नारी शक्ति का जीवन और भी आसानी से बीतेगा और साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी काम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनने वाला है। जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।