LPG Cylinder Price: देश की जनता के लिए राहतभरी खबर, इतने रुपए सस्ता हुआ कमर्शियल सिलेंडर, जानें क्या है लेटेस्ट रेट

LPG Cylinder Price: लोक सभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं और इसी बीच अब देश की जनता के लिए हाल ही में एक बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आई है। दरअसल, तेल कंपनियों ने इस महीने की पहली तारीख़ यानी कि 1 मई को LPG सिलेंडर के दाम में बदलाव किया है। जानकारी के मुताबिक़ बता दें आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर नए रेट पर मिलेगा और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर के दाम को रिवाइज करते हुए 19 रुपये की कटौती कर दी है।

वही बात अगर नई दरों की करें तो अब सिलेंडर 19 रुपये से कम दाम पर मिलेगा। वहीं अप्रैल के महीने में गैस सिलेंडर में 25 रुपए की तेज़ी देखने को मिली थी। जिसके बाद वह 1795 के दाम में मिलने लगा है। वही अब LPG गैस सिलेंडर के दामों में राहत मिली है। बता दें कमर्शियल सिलेंडर पर ही यह छूट मिली है। यानी की देखा जाए तो घरेलू सिलेंडर में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

  • पिछले महीने राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपये थी। वहीं छूट के बाद यह सिलेंडर 1745.50 रुपये में मिलेगा।
  • इसके अलावा कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,879 रुपये से कम होकर 1,859 रुपये हो गई है।
  • मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1717.50 रुपये थी। आज से इनकी कीमत 1698 रुपये है।
  • चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 1,911.00 रुपये है।