LPG Price: उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, फिर सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें आपके शहर में क्या है नया रेट

LPG Price: आम जनता के लिए हाल ही में एक बड़ी ख़ुशख़बरी सामने आई है। दरअसल, LPG सिलेंडर की क़ीमतों में बदलाव देखने को मिला है। यानी की देखा जाए तो तेल कंपनियों ने 1 अप्रैल को सिलेंडर के दाम में कमी की गई। जिससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली। जानकारी के मुताबिक़ बता दें LPG सिलेंडर के रेट में 32 रुपये तक की कटौती की गई है। चलिए जानते हैं किस शहर में क्या है LPG सिलेंडर के नए रेट्स।

महानगरों में सिलेंडर के नए रेट

  • दिल्ली में अब 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1795 रुपये से घटकर 1764.50 रुपये हो गई है।
  • कोलकाता में 32 रुपये की कटौती की गई है। यानि देखा जाए तो कोलकाता में 1911 में मिलने वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 1879 रुपये में मिलेगा।
  • मुंबई में 1749 रुपये की जगह यह 1717.50 रुपये में मिलेगा।
  • चेन्नई की बात करें तो यहां इसकी कीमत घटकर 1930 रुपये हो गई है।

हालाँकि लोक सभा चुनाव काफ़ी नज़दीक है। जिसे देखते हुए कमर्शियल गैस सिलेंडर को सस्ता कर दिया गया है। इससे पहले महिला दिवस के दिन केंद्र सरकार ने घरेलू सिलेंडर की क़ीमतों में बदलाव किया था। उसमें भी कमी का ऐलान किया गया था। वहीं अभी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर 803 रुपये का मिल रहा है। साथ ही उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये सब्सिडी भी दी जा रही है। यानी देखा जाए तो ऐसे में उन्हें 503 रुपये में सिलेंडर मिलता है।