LSG ने फिर मचाया धमाल, GT को दी करारी शिकस्त

बीते दिन शनिवार को गुजरात टाइटंस (GT) vs LSG के बीच एक कड़ा मुकाबला हुआ ।जिसमे IPL 2025 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने एक बार फिर धमाल मचा दिया है। LSG के गेदबाजो ने अपनी शानदार गेदबाजी से अपनी दुश्मन टीम के होश उड़ा दीये है। पिछले मैंच कि तरह इस बार भी LSG ने कमाल कर दिया है। LSG के गेदबाजो ने GT के बल्लेबाजो को आड़े हाथ लिया न केवल गेदबाजो ने शानदार पारी खेली बल्की LSG के बल्लेबाज जैसे निकोलस पूरन और एडन मार्करम ने भी मैच मे शानदार पारी खेली,हालाकी की गुजरात टाइटंस (GT) ने भी काफी अच्छी शुरुआत की थी लेकिन मैंच मे कुछ खाश कमाल नही कर पाए ।

LSG के गेंदबाजों ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाड़ियों को जमकर धोया

ऐसा नही है कि गुजरात टाइटंस (GT) मे दमदार खिलाड़ी नही है। बल्की शुभमन गिल और साईं सुदर्शन जैसे दमदार खिलाड़ी भी कुछ खाश कमाल नही कर पाये है ।जिससे फैंस काफी उदास दिखाई दिये।GT दुसरी बार हारी है,लगातार 4 बार मैंच जीतने के बाद GT को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। GT की हार के कुछ कारण जानते है ।आखरी के आठ ओवर मे टीम के कप्तान कुछ खाश करीशमा नही कर पाये । टीम ने 12 ओवर में बिना विकेट गंवाए 120 रन बना लिए ,यहा तक मैच GT के खिलाड़ीयो के हाथो मे था । इसके बाद मैंच ने कुछ एसी करवट ली की 13वें ओवर में मैच GT के खिलाड़ीयो के हाथो से फिसलने लगा . ऐसे मे शुभमन की ओवरकॉन्फिडेंसकस के चक्कर मे छक्का जड़ने के प्रयास में बाउंड्री पर पकड़े गए. आवेश खान के ओवर की पहली गेंद पर ही उन्होंने अपना विकेट गंवाया. GT के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया।इसके बाद 14 वे ओवर की पहली गेंद पर सुदर्शन भी कैच आउट हो गए. इसके बाद LSG के गेदबाजो ने किसी को नही छोड़ा ।ओवर की अंतिम गेंद पर बिश्नोई ने सुंदर को भी पछाड़ दिया। बटलर और शाहरुख जैसे मझे हुए खिलाड़ी भी अपना जादु नही बिखेर सके। 12 ओवर में 120 रन बनाने वाली टीम ,आखीर मे बस 20 ओवर मे 6 विकेट पर 180 रन ही बना सकी.

पूरन-मार्करम को नहीं रोक पाए GT के गेंदबाज

LSG के ओपनर मिचेल मार्श इस मैच में नहीं खेल रहे थे, इसलिए कप्तान ऋषभ पंत एडेन मार्करम के साथ ओपनिंग करने उतरवे पड़ा। हालांकि पंत संघर्ष करते नजर आए और प्रसिद्ध कृष्णा, जो इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर आए थे, पंत केवल 21 रनो की पारी ही खेल पाये। दूसरी ओर, मार्करम ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से फैंस का दिल तो जीता ही औऱ अपने टीम रन रेट को 10 के नीचे नहीं आने दिया। इसके बाद मैदान पर निकोलस पूरन ने तहलका मचा दिया। ऑरेंज कैप होल्डर पूरन ने सिर्फ 34 गेंदों में 61 रन ठोक दिए, जिसमें 7 छक्के एसे थे जो आसमान की उचाईयो को छु रहे थे। उन्होंने मार्करम के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन की अहम साझेदारी की। दोनों के आउट होने के बाद मैच थोड़ा मुश्किल में दिखा, लेकिन अंत में आयुष बदोनी ने एक शानदार छक्का लगाकर LSG को 6 विकेट से जीत दिलाई।