Saiyaara Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अनोखी वेज बिरयानी की दुकान खूब सुर्खियों में है। यह दुकान लखनऊ में है, लेकिन इसकी वजह से पूरे देश में चर्चा हो रही है। दरअसल, इस दुकान का नाम ‘सैयारा’ रखा गया है – और यही नाम इसे वायरल बना रहा है।
‘सैयारा’ का जादू
हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म ‘सैयारा’ से जुड़ा क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म में अहान पांडे और अनीता पड्डा की शानदार एक्टिंग ने हर किसी को भावुक कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें लोग फिल्म देखकर रोते, बेहोश होते या IV ड्रिप लगवाकर फिल्म देखने जाते नजर आ रहे हैं। अब इसी का असर सड़क किनारे फूड स्टॉल्स पर भी दिखने लगा है।
View this post on Instagram
लखनऊ का स्टॉल
लखनऊ के एक युवक ने अपनी वेज बिरयानी की दुकान का नाम ‘सैयारा’ रख दिया है। बस फिर क्या था, इस नाम के चलते स्टॉल रातोंरात फेमस हो गया। लोग स्टॉल पर जाकर सिर्फ बिरयानी खाने नहीं, बल्कि सेल्फी लेने और रील्स बनाने भी पहुंच रहे हैं।
वीडियो हुआ वायरल, कमेंट्स ने लूटा दिल
इस अनोखी दुकान का वीडियो @viralbhayani नाम के मशहूर इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज, 26 हजार से ज्यादा लाइक्स , मजेदार कमेंट्स की भरमार
एक यूजर ने लिखा – ‘अब तो बिरयानी भी सैयारा हो गई!’
दूसरे ने कहा – ‘ये तो फिल्म से भी ज्यादा इमोशनल है…बिरयानी के नाम पर दिल टूट गया!’