लव कुश flyover ब्रिज की दूसरी भुजा पर भी ट्रैफिक शुरू

स्वतंत्र समय, इंदौर

इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा निर्मित किए गए लव कुश फ्लाईओवर ( flyover ) ब्रिज की दूसरी भुजा पर भी रविवार दोपहर से यातायात शुरू हो गया। इस भुजा पर यातायात शुरू होने से दो लाख लोगों को आने-जाने में सुविधा मिल सकेगी।

लवकुश flyover पर यातायात शुरू

लवकुश चौराहे पर निर्मित फ्लाई ओवर ( flyover ) की दूसरी भुजा पर आज दोपहर से यातायात प्रारंभ कर दिया गया है। इसके पूर्व 14 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा फ्लाई ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया था । उस समय इस ब्रिज की एक भुजा पर यातायात शुरु किया गया था । उस वक्त दूसरी भुजा 90त्न पूर्ण थी, जिसका काम अब पूरा हो गया है। रविवार को इस भुजा पर यातायात शुरू करने के अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला, क्षेत्रीय पार्षद गण एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों के साथ प्राधिकरण के प्रमुख अधिकारी गण उपस्थित रहे। इसके लिए प्राधिकरण के द्वारा कोई औपचारिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया। जैसे ही इस दूसरी भुजा पर यातायात शुरू किया गया वैसे ही इस क्षेत्र से गुजरने वाले लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

8 लाख नागरिकों को मिला लाभ

इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा इंदौर शहर में फूटी कोठी चौराहा भंवर कुवा चौराहा खजराना चौराहा और लव कुश चौराहा पर चार फ्लाईओवर ब्रिज बनकर उन पर यातायात शुरू कर दिया गया है। इन सभी ब्रिज पर यात्रा शुरू हो जाने से 8 लाख नागरिकों को आने-जाने में सुगमता हो गई है।

इसी साल पूरा होगा दूसरा ब्रिज

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम प्रकाश अहिरवार ने बताया कि इस चौराहे पर प्राधिकरण के द्वारा डबल डेकर फ्लाईओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। यह मध्य प्रदेश का पहला डबल डेकर ब्रिज है। इस ब्रिज में से पहले ब्रिज तो अब पूरा होकर उसे पर यातायात शुरू हो गया है। इस चौराहे पर दूसरे ब्रिज को सिहस्थ को ध्यान में रखते हुए बनाया जा रहा है। इसी वर्ष के अंत तक उसे ब्रिज का भी काम पूरा करके उसे यातायात के लिए शुरू करने की योजना है।