‘लक्ज़री बकरी चोर गैंग’ का खुलासा: कार में करते थे रैकी, मंडी में बेचते थे बकरियां

जबलपुर में अपराध की दुनिया में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें लग्जरी कार का इस्तेमाल बकरियां चुराने के लिए किया जा रहा था। अधारताल पुलिस ने इस शातिर ‘बकरी चोर गैंग’ का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को धरदबोचा।

फिल्मी तरीके से करते थे चोरी
बकरी चोर गैंग का तरीका बेहद फिल्मी था। ये रात होते ही चार लोग कार में निकलते और बकरियों की तलाश में रैकी करते। जैसे ही कोई मौका दिखता, बकरियां कार में ठूंस दी जातीं और फिर मंडी में बेचकर पैसे आपस में बांट लिए जाते।

सीसीटीवी से हुआ खुलासा
इस हाई-प्रोफाइल चोरी का खुलासा तब हुआ जब 24 अप्रैल की रात गौतम नगर निवासी हेमंत रजक की आठ बकरियां चोरी हो गईं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आसपास के इलाकों के सीसीटीवी खंगाले। एक कैमरे में संदिग्ध कार तेज़ रफ्तार से जाती दिखी, जिसमें अंदर झलकती एक बकरी ने केस को नया मोड़ दे दिया।

नंबर प्लेट से खुली परतें
आश्चर्यजनक रूप से कार की पिछली नंबर प्लेट हटा दी गई थी, ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके, लेकिन सामने की प्लेट से पुलिस ने गाड़ी के मालिक मोहसिन रजा तक पहुंच बना ली। पूछताछ में मोहसिन ने कबूला कि वह कार किराए पर भी देता है, लेकिन चोरी की रात खुद भी वारदात में शामिल था। बकरियों को पनागर मंडी में बेचकर सभी ने रुपये बांट लिए थे।

आरोपियों से की जा रही पूछताछ
गिरफ्तार किए गए आरोपितों में मोहसिन रजा (मक्का नगर, हनुमानताल), योगेंद्र यादव (मोहनिया, रांझी), अयान अख्तर और उमर उर्फ भूरा (पठानी मोहल्ला, पनागर) शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से एक कार और चोरी की गई आठ बकरियां बरामद की।