माधव नेशनल पार्क बना tiger reserve, पिंजरे से निकलते ही गुर्राई बाघिन

स्वतंत्र समय, भोपाल

माधव नेशनल पार्क अब प्रदेश का 9वां टाइगर रिजर्व ( tiger reserve ) बन गया है। सोमवार को माधव राव सिंधिया की 80वीं जयंती पर सीएम डॉ मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा विधानसभा स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर ने यहां पन्ना से लाई गई बाघिन को रिलीज किया।

tiger reserve में 3 साल की बाघिन को छोड़ा

टाइगर रिजर्व ( tiger reserve ) पहुंचे सिंधिया ने खुद सेलिंग क्लब से सात किलोमीटर दूर वॉच टावर तक सफारी गाड़ी ड्राइवर की, जिसमें सीएम मोहन यादव भी बैठे थे। इसी स्थान से 3 साल की बाघिन को जंगल में छोड़ा गया। इस दौरान माधव टाइगर रिजर्व के लोगो का अनावरण और 13 किलोमीटर लंबी सुरक्षा दीवार का लोकार्पण किया गया। टाइगर रिजर्व शिवपुरी शहर के नजदीक है, लिहाजा ये दीवार नागरिकों के लिए सुरक्षा कवच की तरह होगी। माधव पार्क को पहले ही टाइगर रिजर्व का दर्जा मिल चुका है। यहां दो मादा और एक नर बाघ पहले से मौजूद हैं, जिनमें से एक मादा ने दो शावकों को जन्म दिया है। अब एक मादा बाघ को सोमवार को छोड़ा गया है, जबकि दूसरे नर बाघ को हफ्ते भर में छोड़े जाने के बाद यहां कुल सात बाघ हो जाएंगे।