महेश सोनी/ गुना-फ़तेहगढ़ में दो दिवसीय कैलाशवासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके समापन में विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महानआर्यमान सिंधिया खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन करने कार्यक्रम में शामिल होंगे।खेल महोत्सव के बारे में बताते हुए प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि बमौरी विधानसभा की खेल प्रतिभाओं को बड़ा मंच प्रदान करने के उद्देश्य से कई खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया जा रहा है जहां मंडल स्तर पर टीमों में स्पर्धा होगी जिसमें मुख्यतः मैराथन,हैंडबॉल,वॉलीबॉल,कबड्डी,फुटबॉल जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा।
पुरुष एवं महिला वर्ग में रस्सा खेंच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।आयोजन अपने आप में अभूतपूर्व होगा।खेल महोत्सव के उद्घाटन में मुख्यअतिथि भाजपा ज़िलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार होंगे।चार फ़रवरी को महोत्सव का समापन समारोह में मुंबई से टीम आएगी जो ड्रोन द्वारा लाइट शो का प्रदर्शन होगा एवं आतिशबाजी भी की जाएगी।कार्यक्रम को लेकर बमौरी विधानसभा सभी ज़िले के युवाओं में अच्छा ख़ासा उत्साह देखा जा रहा है।
हमारे whatsapp ग्रुप में जुड़ने के लिए नीचे दी गयी लिंक को क्लिक कर ग्रुप में जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/IVMRnyG2Z0L7jkEtqqkEXn
बस एक Click में सभी खबरें
https://swatantrasamay.com/
Twitter पर हमसे जुड़े
https://twitter.com/Ssamaynews
Facebook पर जुड़े
facebook.com/swatantrasamaynews
Youtube पर जुड़े
youtube.com/swatantrasamay1
हमारी ख़बरें लगातार पाने के लिए 8770671198 पर hi लिखकर भेजें