उपचुनाव के बाद उच्च स्तर पर होगा administrative बदलाव

स्वतंत्र समय, भोपाल

नए मुख्य सचिव के बाद ब्यूरोक्रेसी में बड़े बदलाव के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने हरी झंडी दे दी है। इसमें सीएम सचिवालय और मंत्रालय स्तर पर बड़ी प्रशासनिक ( administrative ) सर्जरी होगी। सीएम से हरी झंडी के बाद मुख्य सचिव अनुराग जैन ने नई टीम का गठन करेंगे। इसके लिए महत्वपूर्ण पदों पर फेरबदल की कवायद की जा रही है। संभावना है कि 13 नवंबर को उपचुनाव के मतदान के बाद बड़ा प्रशासनिक बदलाव हो सकता है।

administrative फेरबदल में कई अफसरों होंगे इधर से उधर

माना जा रहा है कि अधिकारियों के प्रमोशन और पोस्टिंग में क्लीन अफसरों को ज्यादा मौका मिलेगा। इसमें मंत्रालय के कई प्रशासनिक ( administrative ) अफसरों को इधर से उधर किया जाएगा। एसीएस गृह एसएन मिश्रा को सरकार नई जिम्मेदारी दे सकती है। ऐसे में विभाग में एसीएस स्तर पर बदलाव की चर्चा है। प्रमुख सचिव ई. रमेश के पास से पशुपालन विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी वापस ली जा सकती है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकीय को सरकार मप्र के विकास के लिए और उपयोगी बनाने की दिशा में काम कर रही है। अभी अतिरिक्त जिम्मेदारी एसीएस संजय दुबे के पास है, जो वापस लेकर अभिजीत अग्रवाल जैसे आईएएस को दी जा सकती है, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग में आईएएस अफसर रघुराज एमआर का जिम्मा बदला जा सकता है।

मुख्यमंत्री कार्यालय में भी फेरबदल संभव

सूत्रों का कहना है कि नई प्रशासनिक जमावट के तहत मुख्यमंत्री कार्यालय में भी फेरबदल होने की संभावना है। एसीएस मुख्यमंत्री डॉ. राजेश राजौरा को अतिरिक्त प्रभार से मुक्ति मिल सकती है। वहीं पीएस संजय कुमार शुक्ल के पास महिला बाल विकास और माइनिंग की जिम्मेदारी रहेगी। राघवेंद्र सिंह को भी नए विभाग की कामन सौंपी जा सकती है। सीएम के सचिव भरत यादव के पास नगरीय निकाय जैसा महत्वपूर्ण विभाग है और वे सीएम के कई काम संभाल रहे हैं। इस कारण उन्हें सीएम सचिव के अलावा कोई हलका विभाग दिया जा सकता है। वहीं, इसी माह रिटायर हो रहे एसीएस पंचायत एवं ग्रामीण विकास मलय श्रीवास्तव के स्थान पर भी नए अफसर की पोस्टिंग की जाएगी। वैसे सरकार में प्रमुख सचिव स्तर के अफसरों का टोटा होने की वजह से नए अफसर लाने में दिक्कत हो सकती है।