मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘लोक पथ एप’ लॉन्च किया है। इस मोबाइल एप से कोई भी नागरिक गड्ढायुक्त और टूटी सड़कों की फोटो-वीडियो सीधे लोक निर्माण विभाग को आसानी से भेज सकता है। इस एप पर दर्ज शिकायत की जवाबदेही भी तय होगी।मोबाइल एप की लॉन्चिंग पर मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश की 40 हजार किलोमीटर में लोक निर्माण विभाग सजगता से यह मौका न लाए कि किसी को कोई फोटो खींचना पड़े।
CM ने बताया कि प्रदेश की 40 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों में आवश्यकतानुसार ऐप से त्वरित रूप से सुधार संभव होगा। विभाग के लिए 7 दिन में सुधार करना चुनौती पूर्ण और साहस का काम है। यह विश्वास है कि विभाग नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इस नवाचार को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में सफल होगा। यदि ज़्यादा बारिश, पानी भरने और भारी गाड़ियों के आने-जाने से सड़कों का खराब होना स्वाभाविक है, लेकिन विभाग की यह कोशिश होनी चाहिए कि सड़कों में गड्ढे हो ही नहीं।
दो चरणों में लागू होगी योजना
लोक निर्माण विभाग के अधीन प्रदेश के सभी मरम्मत योग्य राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, मुख्य जिला और बाकी जिला व ग्रामीण मार्ग शामिल रहेंगे। यह योजना दो चरणों में लागू होगी। पहला चरण मंगलवार 2 जुलाई से चालु होगा। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और मुख्य जिला मार्ग सम्मिलित रहेंगे। दूसरे चरण में पहले चरण में शामिल रास्तों के साथ शेष अन्य जिला एवं ग्रामीण मार्गों को शामिल किया जाएगा।