मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार अपने कार्यकाल के दो साल पूरे करने जा रही है। इस अवसर पर सरकार अपनी उपलब्धियों को जनता के सामने रखने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 दिसंबर को भोपाल में एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
यह कार्यक्रम कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री मीडिया के माध्यम से प्रदेशवासियों को सरकार द्वारा पिछले दो वर्षों में किए गए विकास कार्यों और जनहितैषी योजनाओं की जानकारी देंगे।
सरकार पेश करेगी रिपोर्ट कार्ड
सूत्रों के मुताबिक, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य सरकार का ‘रिपोर्ट कार्ड’ पेश करना है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाड़ली बहना योजना, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, कृषि क्षेत्र में सुधार और अधोसंरचना विकास जैसे प्रमुख मुद्दों पर बात कर सकते हैं। सरकार यह बताने का प्रयास करेगी कि कैसे उसने अपने संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं।
मंत्रियों और विधायकों की भी रहेगी भूमिका
सिर्फ मुख्यमंत्री ही नहीं, बल्कि सरकार के दो साल पूरे होने पर सभी जिलों में भी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जा रही है। प्रभारी मंत्रियों और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया जा सकता है। संगठन स्तर पर भी इस अवसर को भुनाने की तैयारी है, ताकि लोकसभा चुनाव से पहले जनता के बीच सकारात्मक संदेश भेजा जा सके।
विपक्ष की भी रहेगी नजर
सरकार जहां अपनी पीठ थपथपाने की तैयारी में है, वहीं विपक्ष भी सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है। कांग्रेस लगातार कानून व्यवस्था, बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार पर हमलावर रही है। ऐसे में मुख्यमंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विपक्ष के आरोपों का जवाब भी देखने को मिल सकता है।
पिछला घटनाक्रम
गौरतलब है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रचंड बहुमत हासिल किया था। इसके बाद डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पिछले एक साल में सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं, जिनमें धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का नियंत्रण और खुले में मांस बिक्री पर रोक जैसे निर्णय शामिल रहे हैं। अब दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर सरकार अपनी स्थिरता और विकास के एजेंडे को मजबूती से रखना चाहती है।