प्रदेश Congress में नेताओं की किच-किच उजागर

स्वतंत्र समय, भोपाल

26 जनवरी को महू में कांग्रेस ( Congress ) द्वारा ‘जय भीम, जय बापू, जय संविधान’ रैली करने जा रही है। इस रैली की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक हुई। शुरूआत में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि कोई संगठन बिना अनुशासन के तरक्की नहीं कर सकता। इस भावना से बाहर निकलना पड़ेगा कि मुझे टिकट नहीं मिलेगा तो मैं निर्दलीय लड़ जाऊंगा। भाजपा में कितनी सिर फुटव्वल चल रही है।

Congress अजय सिंह बोले-जिले में प्रभारी के ऊपर प्रभारी आ रहे हैं

कांग्रेस ( Congress ) वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि जिले में प्रभारी के ऊपर प्रभारी आ रहे हैं। इस पर पटवारी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि इसके लिए तो आपको संविधान में बदलाव करना पड़ेगा। इसके जवाब में अजय सिंह बोले संविधान में बदलाव हो या न हो। लेकिन जिले में एक प्रभारी हो। ये न हो कि एक आया और फिर दूसरा प्रभारी आ गया। वहीं विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि जब भाजपा के लोग मुसलमानों को टारगेट करते हैं तो हमारे लोग चुप हो जाते हैं। देश का माहौल जिस तरफ ले जाया जा रहा है, उसमें हमें कड़े फैसले करने की जरूरत है।

हिंदू-मुस्लिम का माहौल क्रिएट किया जा रहा

विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि भाजपा में हमसे लडऩे का दम नहीं है। वह हमारे लोगों को तोडक़र लड़ती है। विधानसभा घेराव के दिन हमें आगे बढऩा चाहिए था। प्रदेश भर के कार्यकर्ता निराश हुए हैं, उनसे माफी मांगनी चाहिए। मसूद ने कहा-मुस्लिम लीग को मुसलमानों ने खत्म किया। जब भाजपा के लोग मुसलमानों को टारगेट करते हैं, तो हमारे लोग चुप हो जाते हैं। देश का माहौल जिस दिशा में ले जाया जा रहा है, उसमें हमें कड़े फैसले लेने की जरूरत है। हिंदू-मुस्लिम का माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा दिक्कत हमारे कांग्रेस के हिंदू लीडर्स को होती है। आपसे कहना चाहता हूं कि जब हमारे नेता अंग्रेजों से लड़े थे, आजादी की लड़ाई मदरसों से शुरू हुई थी।

महू से पहले गांव-गांव रैली करेगी कांग्रेस

महू में रैली से पहले कांग्रेस प्रदेशभर के गांव-गांव और वार्डों में रैली निकालेगी। यह रैली सुबह-शाम प्रभात फेरियों की तर्ज पर निकाली जाएगी। यह रैली शनिवार से ही शुरू की जाएगी। पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने कहा-जिला प्रभारी और सह प्रभारियों को वार्ड और गांव के अंदर यह रैली आयोजित करनी है। लोगों को इस रैली में शामिल होने के मन बनाना है, उन पर कोई प्रेशन नहीं डालना है। यह भारत की स्वाधीनता और अस्मिता का सवाल है। बैठक में प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, सीडब्ल्यूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल, कांतिलाल भूरिया, अजय सिंह राहुल भैया, सज्जन सिंह वर्मा, बाला बच्चन, कुणाल चौधरी आदि मौजूद थे।