समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य के लिए रोहित गोविंद सोमानी को मध्य प्रदेश अलंकरण सम्मान, राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने किया अलंकृत

इंदौर। मध्यप्रदेश अलंकरण समारोह 2024 में इंदौर की प्रतिष्ठित हस्तियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने अलंकृत किया. इस गरिमामय समारोह का आयोजन भोपाल के रविंद्र भवन में किया गया जिसमें समाज, शिक्षा, उद्योग, पर्यावरण, पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया.

कला के क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित श्री पुरु दधीच को यह सम्मान मिला, जिन्होंने अपनी रचनात्मकता से प्रदेश का गौरव बढ़ाया है. पत्रकारिता में श्री सुमित अवस्थी ने अपनी बेहतरीन रिपोर्टिंग और निष्पक्षता के लिए यह सम्मान प्राप्त किया। पर्यावरण और वन संरक्षण के क्षेत्र में महती भूमिका निभाने के लिए श्री रोहित गोविन्द जी सोमानी को सम्मानित किया गया।इसके साथ ही अभिनय के क्षेत्र में उम्दा काम करने के लिए श्री राजीव वर्मा और श्री शरद सक्सेना को सम्मानित किया गया

इस भव्य वार्षिक समारोह में बद्रिकाश्रम ( हिमालय ) स्थित ज्योतिषपीठाधिश्वर शंकराचार्य श्री 1008 वासुदेवानन्द सरस्वती जी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच पर विराजमान थे. राज्यपाल श्रीमंगुभाई पटेल ने सभी हस्तियों को अलंकृत करते हुए उनके कार्यों को प्रदेश और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायक बताया। इंदौर सहित प्रदेशवासियों के लिए निश्चित ही यह गर्व का विषय है.