मध्यप्रदेश के किसानों के लिए सीएम मोहन यादव ने एक बड़ी घोषणा की है, जो तुअर उत्पादक किसानों के लिए खास है। अब 2024-25 खरीफ विपणन वर्ष में तुअर उत्पादक किसानों को 7550 रूपये प्रति क्विंटल की दर से उनकी फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलेगा। इस फैसले से किसानों को न केवल फसल का अच्छा दाम मिलेगा, बल्कि यह उन्हें प्रोत्साहन भी देगा।
किसानों के खाते में आ रहे हैं 9 अरब रुपये से ज्यादा!
राज्य सरकार ने 2024-25 में तुअर की 1 लाख 27 हजार मीट्रिक टन खरीदने का लक्ष्य रखा है। इस खरीद के लिए सरकारी विपणन संघ भोपाल को अधिकृत किया गया है। इससे राज्य के 43 जिलों के किसान सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। सरकार के इस कदम से किसानों के खाते में 9 अरब रुपये से ज्यादा की राशि जमा की जाएगी, जो कि मध्यप्रदेश के कृषि क्षेत्र के लिए एक अहम कदम साबित होगा।
मध्यप्रदेश के तुअर उत्पादक किसानों को सौगात
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में तुअर उत्पादक 43 जिलों के पंजीकृत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹7550 पर किया जाएगा तुअर का उपार्जन। @DrMohanYadav51 @minmpkrishi #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/Q86Cwgvxai
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) March 21, 2025
समर्थन मूल्य पर मिलेगी तुअर की उचित कीमत
सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस फैसले की जानकारी देते हुए लिखा, “मध्य प्रदेश के तुअर उत्पादक किसानों को सौगात। अब तुअर की फसल का उपार्जन न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किया जाएगा।” इस फैसले से प्रदेशभर के किसानों में खुशी की लहर है और अब वे अपनी मेहनत का सही मूल्य प्राप्त करेंगे।
समर्थन से बढ़ेगी खेती की रफ्तार
इस तरह की घोषणाओं से राज्य में खेती-बाड़ी का उत्साह बढ़ेगा और किसान अपने काम में और अधिक मेहनत करेंगे, क्योंकि अब उन्हें अपनी मेहनत का उचित मूल्य मिलेगा।