स्वतंत्र समय, भोपाल
उत्तराखंड में 1 अगस्त की रात भारी बारिश ( Rain ), लैंडस्लाइड और बादल फटने के बाद केदारनाथ यात्रा दो दिन के लिए रोक दी गई है। पैदल रूट पर लिनचोली, भीमबली में अलग-अलग जगह फंसे 5 हजार लोगों का रेस्क्यू किया गया। इसके लिए चिनूक और एमआई-17 सहित 7 हेलिकॉप्टर की भी मदद ली गई। हालांकि, 300 तीर्थयात्री अभी फंसे हैं। उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 48 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट है। इधर, मौसम विभाग ने शुक्रवार को 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मध्य प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
भोपाल में झमाझम Rain का दौर जारी
राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश ( Rain ) का दौर जारी है। भोपाल में गुरुवार से ही बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह से बड़ा तालाब अपने फुल टैंक लेवल पर पहुंच गया। जिसके बाद सुबह भदभदा डैम के दो गेट खोले गए थे। वहीं दिन होते-होते तीन और गेट खोल दिए गए। इसके साथ ही कलियासोत डैम के भी 10 गेट खोले गए हैं। बड़ा तालाब, भदभदा डैम और कलियासोत डैम एक-दूसरे से कनेक्टेड है। जिसके चलते भदभदा डैम के गेट खोले जाने के बाद कलियासोत डैम के भी गेट खोलना पड़ता है। भोपाल में पिछले 24 घंटे में 3.4 इंच बारिश दर्ज की गई है। गुरुवार से शुरू हुआ बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा। आंकड़ों के अनुसार, भोपाल में अब तक 28.25 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि सीजन की लगभग 70 प्रतिशत से अधिक है।
हिमाचल में 5 जगह बादल फटे, 48 लापता
हिमाचल प्रदेश में 5 जगह बादल फटने से 53 लोग लापता हो गए। इनमें से 5 के शव बरामद कर दिए गए, जबकि 48 लोग अभी भी लापता हैं। उनकी तलाश में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस और होम गार्ड जवान सर्च ऑपरेशन चलाए हुए हैं। शिमला के समेज में रेस्क्यू दल को अब तक कामयाबी नहीं मिल पाई। यहां लापता 36 लोगों में से एक का भी अब तक सुराग नहीं लग पाया। एक व्यक्ति के शरीर के कुछ अंग जरूर मिले हैं। मंडी की चौहारघाटी के राजबन गांव में भी 7 लोग लापता हैं। 3 शव मिले हैं। कुल्लू के बागीपुल में भी 7 लोग लापता थे। इनमें महिला सहित 2 के शव मिल चुके हैं, जबकि 5 अभी भी लापता हैं।
वायनाड में मरने वालों की संख्या 313 हुई
29 जुलाई को केरल के वायनाड में तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 313 हो गई हैं। 130 लोग अस्पताल में हैं, जबकि 240 से ज्यादा लोग आज भी लापता हैं। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए वायनाड में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। डिजास्टर मैनेजमेंट टीम ने फिर से कुछ जगहों पर लैंडस्लाइड का खतरा भी जताया है। वहीं, आर्मी के जनरल कमांडिंग ऑफिसर मेजर जनरल वीटी मैथ्यू ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। अब हम केवल शवों को खोजने का काम कर रहे हैं।
उत्तराखंड… राहत और बचाव में लगीं 72 टीमें
लैंडस्लाइड से रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड से शुरू होने वाले 16 किमी के केदारनाथ ट्रैक घोड़ा पड़ाव, लिनचोली, बड़ी लिनचोली और भीमबली में पूरी तरह नष्ट हो गया है। रामबाड़ा के पास दो पुल भी बह गए। जिला प्रशासन ने दो हेल्पलाइन नंबर – 7579257572 और 01364-233387 और एक आपातकालीन नंबर 112 भी जारी किया है।