इंदौर में 1 नवंबर को धूमधाम से मनाया जाएगा मध्यप्रदेश स्थापना दिवस, होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी

Indore News :  इंदौर में 1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य कार्यक्रम लता मंगेशकर सभागृह, राजेंद्र नगर में सुबह 11 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे और विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक गतिविधियों और उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

इस आयोजन की जिम्मेदारी स्मार्ट सिटी के सीईओ अर्थ जैन को नोडल अधिकारी के रूप में सौंपी गई है। कलेक्टर शिवम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समय-सीमा और अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी-कर्मचारी स्थापना दिवस के कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें और उनकी उपस्थिति दर्ज की जाए।

साथ ही 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को प्रमुख शासकीय भवनों को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। इसके लिए अभियान चलाकर निरीक्षण किया जाएगा, साथ ही अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। सभी एसडीएम को अपने-अपने क्षेत्र के हॉस्टल और आश्रमों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में कलेक्टर वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के समयबद्ध निराकरण पर जोर देते हुए कहा कि 50 दिनों से अधिक लंबित शिकायतों के समाधान के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

इसके अलावा कलेक्टर ने सभी एसडीएम को अपने क्षेत्रों के शासकीय हॉस्टल और आश्रमों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि बच्चों को मूलभूत सुविधाएं और स्वच्छ वातावरण मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों को शुद्ध खाद्य सामग्री और औषधि उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इसलिए मिलावटखोरों के विरुद्ध कार्रवाई का अभियान सतत जारी रहेगा।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर नवजीवन विजय पंवार,  रोशन राय, रिंकेश वैश्य  और श्रीमती निशा डामोर, स्मार्ट सिटी के सीईओ अर्थ जैन सहित विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।