मध्य प्रदेश सरकार 3 जुलाई को पेश करेगी बजट, साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का अनुमान

विधानसभा सचिवालय ने 19 जुलाई तक चलने वाले सेशन के लिए कार्यवाही विधेयक पेश करने और प्रश्नोत्तर काल के वक़्त की सूची विधायकों के लिए जारी कर दी है। सेशन के पहले दिन और दूसरे दिन प्रश्नोत्तर काल के बाद शासकीय काम होंगे। जिसमें विधेयक पेश किए जाएंगे। इसके बाद 3 जुलाई को एमपी सरकार अपना बजट पेश करेगी। इसमें वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा वर्ष 2024-25 के आय व्यय का लेखा जोखा पेश करेंगे। सचिवालय की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन की जानकारी सदन के पटल पर सुबह 11.05 बजे रखी जाएगी। 4-5 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल के बाद बजट पर बातचीत होगी। साथ ही 5 जुलाई को ही अशासकीय संकल्प और विधेयक पेश किए जाएंगे।

इसके 2 दिन अवकाश के बाद 8 जुलाई को प्रश्नोत्तर काल के बाद विभागीय मांगों पर मतदान कराया जाएगा और यह प्रक्रिया 12 जुलाई तक चलेगी। 12 जुलाई को ही अशासकीय संकल्प और विधेयक सदन में पेश किए जाएंगे। इसके बाद 13 और 14 जुलाई को विधानसभा का अवकाश रहेगा। इसके बाद 2 दिन बजट बातचीत बाद 16 जुलाई को बजट को मंजूरी मिलेगी। 17 जुलाई को अवकाश के बाद 18 और 19 जुलाई को शासकीय विनियोग विधेयकों पर बातचीत होगी।