मध्य प्रदेश में इंडिगो की कई उड़ानें रद्द, इंदौर, भोपाल और जबलपुर से 6 फ्लाइट्स कैंसिल होने से यात्री परेशान

मध्य प्रदेश में गर्मी की छुट्टियों के बीच हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने प्रदेश के तीन प्रमुख शहरों- इंदौर, भोपाल और जबलपुर से संचालित होने वाली अपनी छह उड़ानें अचानक रद्द कर दी हैं। कंपनी ने इसके पीछे ‘परिचालन संबंधी कारणों’ का हवाला दिया है, जिससे सैकड़ों यात्री प्रभावित हुए हैं।

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं और हवाई यात्रा की मांग चरम पर है। अचानक उड़ानें रद्द होने से लोगों के यात्रा प्लान बिगड़ गए हैं और उन्हें अंतिम समय में वैकल्पिक व्यवस्था करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

इंदौर एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा असर

इंडिगो के इस फैसले का सबसे ज्यादा असर इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पड़ा है। यहां से चार महत्वपूर्ण उड़ानों को रद्द किया गया है। इनमें शामिल हैं:

  • इंदौर-दिल्ली (6E-2088)
  • इंदौर-अहमदाबाद (6E-7323)
  • इंदौर-जोधपुर (6E-7322)
  • इंदौर-लखनऊ (6E-7324)

एयरलाइन ने यात्रियों को इसकी सूचना एसएमएस और ईमेल के जरिए दी है। हालांकि, कई यात्रियों का कहना है कि उन्हें बहुत कम समय पहले जानकारी मिली, जिससे उनकी आगे की यात्रा की योजनाएं पूरी तरह से बाधित हो गईं।

भोपाल और जबलपुर भी प्रभावित

इंदौर के अलावा, राजधानी भोपाल और संस्कारधानी जबलपुर से भी एक-एक उड़ान रद्द की गई है। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से हैदराबाद जाने वाली फ्लाइट संख्या 6E-7319 को कैंसिल कर दिया गया। इसी तरह, जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से हैदराबाद जाने वाली उड़ान 6E-7321 को भी रद्द करने की घोषणा की गई। इन शहरों से हैदराबाद की यात्रा करने वाले यात्रियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

कंपनी ने दिया ‘परिचालन कारण’ का हवाला

इंडिगो प्रबंधन ने इन सभी उड़ानों को रद्द करने के लिए ‘परिचालन संबंधी कारणों’ को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, इन कारणों का स्पष्ट रूप से खुलासा नहीं किया गया है। एयरलाइन की ओर से प्रभावित यात्रियों को दो विकल्प दिए जा रहे हैं- या तो वे अपनी यात्रा की तारीख बदल सकते हैं या फिर टिकट का पूरा रिफंड ले सकते हैं।

यह कोई पहला मौका नहीं है जब इंडिगो ने इस तरह उड़ानें रद्द की हैं। इससे पहले शनिवार को भी इंदौर से दिल्ली और लखनऊ जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई थीं। बार-बार हो रही ऐसी घटनाओं से एयरलाइन की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं और यात्रियों में नाराजगी बढ़ रही है।